Sunday, January 2, 2022
HomeसेहतHot Food Side Effects: गर्म खाना है पसंद, तो फिर इसके नुकसान...

Hot Food Side Effects: गर्म खाना है पसंद, तो फिर इसके नुकसान भी जान लें


Eating Hot Food Side Effects: कुछ लोगों को केवल सर्दी (Winter) के मौसम में ही नहीं, बल्कि किसी भी मौसम में गर्म खाना (Hot food) खाना पसंद होता है. वैसे गर्म खाना स्वाद को कई गुना बढ़ा भी देता है, जिसकी वजह से लोगों को गर्म खाना खाना अच्छा लगता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको नियमित तौर पर बहुत ज्यादा गर्म खाना खाना भाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादा गर्म खाना खाने से आपकी बॉडी को नुकसान भी हो सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि बहुत ज्यादा गर्म खाना खाना से आपको क्या दिक्कतें (Problems) हो सकती है.

अब आप सोच रहे होंगे कि पिज्जा, बर्गर, चाउमीन जैसी चीजों को भला ठंडा खाने के लिए पैसे क्यों खर्च किये जायें. तो बता दें कि ये चीजें इतनी ज्यादा गर्म नहीं होती हैं जो आपके लिए नुकसानदायक हो. क्योंकि कभी-कभी कोई भी चीज खाने से या करने से शरीर में दिक्कत पैदा होने का डर नहीं होता है. दिक्कत तब होती है जब किसी भी चीज को नियमित तौर पर किया जाये. तो अगर आप रोजाना ज्यादा गर्म खाना खाना पसंद करते हैं, तो आपको इसके नुकसान जरूर जान लेने चाहिए.

पेट को हो सकता है नुकसान

ज्यादा गर्म खाना खाने से आपके पेट को नुकसान हो सकता है. दरअसल पेट के अंदर की त्वचा काफी नाजुक होती है, जो कि ज्यादा गर्म भोजन सह नहीं पाती है. जिसके चलते आपके पेट में जलन, गर्माहट और दर्द हो सकता है. जिसकी वजह से आपको कई और दिक्कतें भी हो सकती हैं. इसलिए ज्यादा गर्म खाना खाने से आपको बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कही आप अधिक नींबू पानी का सेवन तो नहीं कर रहे? जानें इससे जुड़ी खतरनाक बातों को

दांतों को हो सकता है नुकसान

ज्यादा गर्म खाना खाने से आपके दांतों को भी नुकसान हो सकता है. बता दें कि ज्यादा गर्म खाने से आपके दांतों के इनेमल में क्रेक आ सकता है, जिससे आपके दांतों की सेहत तो बिगड़ ही सकती है, साथ ही आपके दांतों की सुंदरता भी ख़त्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें: अगर ज्यादा चाय पीने की है आदत तो जान लें इसके नुकसान भी

जीभ और मुंह की स्किन हो सकती है डैमेज

ज्यादा गर्म खाना खाने से आपकी जीभ पर मौजूद स्वादांकुर यानी जीभ पर मौजूद वो महीन दाने जो आपको स्वाद का अहसास करवाते हैं, को नुकसान पहुंच सकता है. जिससे आपको खाने का स्वाद मालूम नहीं होगा. इसके साथ ही आप के मुंह की स्किन भी जल सकती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • garm khana khane ke nuksan
  • Harmful effects of eating hot food
  • Side effects of eating hot food
  • Side effects of eating hot food for health
  • गर्म खाना खाने के नुकसान
  • गर्म खाना खाने के साइड इफ़ेक्ट
  • गर्म खाना खाने से हो सकते हैं नुकसान
  • सेहत के लिए गर्म खाना खाने के नुकसान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular