Horoscope Today 9 January 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 9 जनवरी 2022 रविवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी की तिथि है. आज का दिन महत्वपूर्ण है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. आज रेवती नक्षत्र है. आज का दिन आप के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं, मेष से मीन राशि तक का राशिफल.
मेष- आज के दिन किन्हीं कारणों को लेकर मन परेशान हो सकता है, कामकाज में रुझान कुछ कम रहेगा ऐसे में आराम करना लाभदायक होगा. दूसरों के सामने ज्ञान का बेवजह बखान करना आपको छोटा साबित करेगा. आईटी से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कर्मक्षेत्र में टीम वर्क के साथ काम करना एक अच्छा विकल्प होगा. रोजमर्रा के बाद बेचने वाले व्यापारियों को मुनाफा होता दिख रहा है. वैरायटी और क्वालिटी को लेकर समझौता न करें. सेहत को लेकर वर्तमान में जो भी आहार लें, वह बहुत ही सात्विक होना चाहिए. घर की वृद्ध महिला के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की सलाह है.
वृष- आज के दिन सकारात्मक रहेंगे तो पूरे दिन अच्छा महसूस करेंगे. बेवजह की शंका को दिमाग में स्थान बनाने दें. अपनों को आसपास ही रहने दें. भरोसेमंद व्यक्ति का साथ बनाएं. ऑफिस में लंबे समय से चल रहे प्रोजेक्ट को पूरा करने में टीम का सहयोग अनिवार्य रहेगा. दूसरों पर बेवजह का आक्रोश न दिखाएं. दवा का कारोबार करने वालों को सरकारी दस्तावेज बहुत मजबूत रखने की जरूरत है, अन्यथा सरकारी कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर गला खराब हो सकता है. मौसम के बदलाव को देखते हुए खानपान संतुलित रखें. घर में महत्वपूर्ण निर्णयों में भावुकता न दिखाएं.
मिथुन- आज के दिन आपको निष्पक्ष सोच रखनी चाहिए. उन बातों को महत्व कतई न दें जो समय और मस्तिष्क दोंनो को खराब कर रहें हो. वरिष्ठ के सानिध्य में रहें. ऑफिस में छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें अन्यथा यह राई का पहाड़ बनते देर नहीं लगेगी. अपने मनपसंद काम करें. व्यापारियों के लिए छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट भविष्य के लिए लाभदायक हो सकते हैं. युवाओं को नियम और कानूनों का पालन करते हुए भी काम करें. लीवर के रोगी परेशान रह सकते हैं, इसलिए डॉक्टर के बताए एहतियात और दवाओं का पूरी तरह पालन करना होगा. नए रिश्ते जुड़ रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुकना चाहिए.
कर्क- आज के दिन दिमाग को हल्का रखना होगा. यह भी कोशिश करनी चाहिए की घर पर रहते हुए पेंडिंग कार्यों को पूरा करें. सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है. कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं, इसलिए धैर्य के साथ काम करें. विवादों को बढ़ावा न दें. मेडिकल से संबंधित चीजों का व्यापार करने वालों के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है. हार्डवेयर का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अनुकूल है. परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की संभावना बन रही है. अपनों की जरूरतों पर ध्यान देने का समय है.
सिंह- आज के दिन बजट का ध्यान जरूर रखें, खर्च और निवेश दोनों सोच समझ कर करना होगा. नौकरी की खोज करने वालों को शुभ सूचना मिल सकती है. गारमेंट का काम करने वाले कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. ध्यान रखें ग्राहकों को जोड़ने के लिए सामान की गुणवत्ता ही एकमात्र उपाय है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज हाथों में चोट लगने की आशंका है ऐसे में अलर्ट रहें और काम करते वक्त सावधानी बरतें. घर में सभी का सहयोग मिलेगा. छोटे सदस्यों के साथ स्नेह से पेश आएं. संतान के विवाह की बात चल रही है तो रिश्ता पक्का होने की संभावना है.
कन्या- आज के दिन धैर्य रखने से बिगड़े कार्य बन सकते हैं. किसी को भावनात्मक चोट न पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा. शोध कार्यों में सफलता मिलनी तय है. ऑफिस के कामकाज भी आसानी से पूर्ण होते नजर आ रहें हैं. व्यापारी गैरकानूनी कार्यों से बचें, अन्यथा सरकारी छानबीन के दौरान परेशानी में पड़ सकते हैं. युवा लैपटॉप और अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से बचें. हेल्थ में आज नेत्र रोगों के प्रति सावधान रहना होगा, इंफेक्शन या फिर जलन जैसी दिक्कतें हो सकती है. रिश्तेदारों और करीबियों से बातचीत करते रहना चाहिए. आपसी संबंधों को मजबूत करने का समय है.
तुला- आज के दिन समय का सदुपयोग करना चाहिए, एक एक पल महत्वपूर्ण कार्य में लगा दें. सभी लंबित कार्यों की लिस्ट को छोटा करें. ऑफिस में गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहने की सलाह है, क्योंकि वह समस्या पैदा करने के फिराक में हैं. कारोबारि विदेशी कंपनियों में पैसा लगाते वक्त थोड़ा सोच विचार कर निर्णय लें. वर्तमान में फुटकर ग्राहकों की अनदेखी करने से बचने की जरूरत है. युवा वर्ग कला और संगीत में रुचि लेंगे, यहां भी करियर के बेहतर मौके बनते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य में अकारण ही गिरावट की आशंका है. अपनी तरफ से कोई लापरवाही न बरतें. घर में किसी को बुरा भला न बोलें.
वृश्चिक- आज के दिन भविष्य की योजनाओं में व्यस्त नजर आ सकते हैं. टारगेट बेस्ड काम करने वालों पर कार्यस्थल का दबाव रहेगा. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों की पदोन्नती होने के पूरे आसार नजर आ रहें है. खुदरा कारोबारियों को बेवजह के विवादों से बच कर रहना है अन्यथा आपकी साख खराब हो सकती है. युवा बिना किसी की बात पूरी सुने हुए तीखी प्रतिक्रिया देने से बचें. सेहत को लेकर इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर नजर आ रहा है ऐसे में पूर्ण सावधानियों को अपनाना होगा. संतुलित खानपान को लेकर अलर्ट रहें. घर में आम राय बनाकर समस्याओं का समाधान निकालना सही रहेगा.
धनु- आज के दिन प्रतीक्षा करें सभी कार्य जल्द ही पूरे होते नजर आएंगे. सफलता तक पहुंचने के लिए माता-पिता का आशीर्वाद की आवश्यकता पड़ेगी. महत्वपूर्ण डाटा का बैकप अवश्य लें क्षति की आशंका बनी हुई है. व्यापारी इन्वेस्ट करने की सोच रहें हैं, तो पैसा लगाने से पहले वरिष्ठों से राय अवश्य लें, वैसे निवेश करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. अभिभावक भी बच्चों की संगत और उनके पढ़ाई के तरीके पर विशेष ध्यान दें. मलेरिया, डेंगू, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग इत्यादि रोग की चपेट में आ सकते हैं, ऐसे में आस-पास सफाई का विशेष ध्यान दें. दांपत्य जीवन में अशांति न हो इस बात का ध्यान रखें.
मकर- आज के दिन मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए. दूसरों के साथ संयमित व्यवहार रखना होगा. कार्यस्थल पर षड्यंत्र से बच कर रहें, साथ ही दूसरी की बुराई न करें और न ही इस तरह की चर्चा में शामिल हें. व्यापार की प्लानिंग के लिए उपयुक्त दिन है. फील्ड से जुड़े वरिष्ठ लोगों के सलाह लेना लाभकर होगा. रुके व्यापारिक कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन चुनौतियों से भरा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से घर के बने खाना को ही वरीयता दें. बाहर के खाने से तबीयत बिगड़ सकती है. घर के मनमुटाव भुलाकर अपनों के साथ दोस्ती और स्नेह का हाथ बढ़ाएं.
कुम्भ- आज का दिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए परिश्रम को अपना साथी बनाना होगा. आइडिया में भी बदलाव लाने की जरूरत है. ऑफिशियल कार्यों की गलतियों को लेकर सजग रहें, अन्यथा बॉस की डांट सुननी पड़ सकती है. कारोबारियों को सक्रिय रहना होगा. अपने ग्राहकों की पसंद के मुताबिक स्टॉक मेंटेन करें. सामान की गुणवत्ता भी आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है. युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देने का यही सही समय है. वर्तमान में यदि आप बीमार चल रहें हैं, तो अधिक सतर्क रहना होगा. परिवार और गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा. पारिवारिक समस्याओं से निजात पा सकेंगे.
मीन- आज के दिन आड़े वक्त में काम आए लोगों को धन्यवाद करें. प्रभु के भजन-कीर्तन में भी समय देना चाहिए. समय समय पर लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए. होशियारी और कूटनीति के दांव पेच करियर में उन्नति दिलाएंगे. नौकरी की खोज करने वालों को वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन को गंभीरता से लेना चाहिए. व्यापार के लिए अनुभव इस समय बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. युवा करियर के प्रति फोकस बनाए रखें. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर परिश्रम में कोई कमी न रखें. रक्त से संबंधित विकार होने की आशंका है, समस्या बढ़ती हुई दिखे तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. परिवार के साथ समय बिताएं. बड़ों के साथ मौज मस्ती होगी.
यह भी पढ़ें:
मकर संक्रांति पर वाणी, वाणिज्य और कम्युनिकेशन का कारक ग्रह ‘बुध’ होने जा रहा है वक्री, जानें शुभ-अशुभ फल
Gemstone Astrology : ‘फिरोजा’ एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह