Tuesday, April 5, 2022
Homeलाइफस्टाइलHoroscope 5 April 2022: मेष, सिंह और तुला राशि वाले रहें सावधान,...

Horoscope 5 April 2022: मेष, सिंह और तुला राशि वाले रहें सावधान, सभी राशियों का जानें राशिफल


Horoscope Today 5 April 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पचांग के अनुसार आज 5 अप्रैल 2022 मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. आज नवरात्रि का चौथा दिन है. आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. आज कृत्तिका नक्षत्र है. शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और सेहत आदि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष- आज के दिन सभी काम समय अनुसार होते नजर आ रहें हैं, इसलिए बेवजह इसको लेकर तनाव न रखें. ऑफिस में काम काज का माहौल बहुत हल्का फुल्का रखना है. कॉस्मेटिक का बिजनेस करने वालों को घाटा हो सकता है. ध्यान रखना होगा उत्पाद की गुणवत्ता में कोई कमी न आने दें. युवा वर्ग तैश में आकर विवादित मामलों में न पड़ें, अन्यथा सरकारी कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर कोई सर्जरी कराने जा रहे हैं तो डॉक्टर के बताए गए नियमों का पूरी तरह पालन करें. परिवार में सहयोग बढ़ेगा. वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन का लाभ होगा. 

वृष- आज के दिन क्रोध की स्थिति में भाषा संयमित रखनी होगी. किसी को तीखा बोलने से बचें अन्यथा घर हो या कार्यस्थल माहौल आपके विरुद्ध जा सकता है. ऑफिस में अधिकार बढ़ेंगे. कामकाज में आलस न दिखाएं. बड़े कारोबारियों को बिज़नस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. युवा वर्ग बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो छोटी-छोटी लापरवाही करने से बचें. इंफेक्शन को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम करके रखें. सिर, पेट या मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है. महिलाओं को घर के कामकाज पेंडिंग नहीं छोड़ने हैं. भूल रही हैं तो एक लिस्ट बनाकर उसे समय के साथ खत्म करते रहें.

Lucky Zodiac Sign : इस राशि की लड़कियां होती हैं जन्म से ही भाग्यशाली, लक्ष्मी जी की रहती है विशेष कृपा

मिथुन- आज स्थितियां आपके नियंत्रण में है, लेकिन आप की जल्दबाजी और घबराहट परेशानी खड़ी कर सकती है, इसलिए धैर्य के साथ रहें और अपने करीबियों का भरोसा बनाए रखें. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को विवादों से बच कर रहना होगा. कार्यस्थल पर पूरी क्षमता के साथ काम करें और कोई भी गलती न होने दें. होटल रेस्टोरेंट के व्यापार में कुछ गिरावट नजर आ रही है. थोड़े समय तक धैर्य बनाए रखें. यूरिक एसिड परेशान कर सकता है, ऐसे में पानी का सेवन अधिक करें. परिवार में किसी के रिश्ते की बात चल रही है तो विवाह पक्का हो सकता है.

कर्क- आज के दिन ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करने से आप खुद को अपग्रेड कर पाएंगे और जानकार लोगों के साथ आपका संपर्क बढ़ेगा. खेल से जुड़े लोगों को नई राह मिलेगी. स्पोर्ट्स के सामान की खरीद बिक्री करने वालों के लिए भी अच्छा मुनाफा होगा. हार्डवेयर के कारोबारियों को मुनाफे के लिए सजग रहना होगा. युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा. नशा या अत्यधिक नॉनवेज आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. परिवार में सभी के साथ संबंध और मजबूत होंगे. बड़ों से आशीर्वाद लें, अगर किसी का विशेष दिन है तो उन्हें उपहार भी ला कर दे सकते हैं.

Horoscope April 2022 : अप्रैल में इन राशि वालों को धन के मामले में मिल सकती है कड़ी चुनौतियां, जानें आर्थिक राशिफल

सिंह- आज के दिन जरूरतमंद बच्चों को विद्या का दान कर सकें तो बहुत अच्छा रहेगा, उनके लिए किताब-कॉपी के अलावा फीस के तौर पर मदद कर सकते हैं. कामकाज के मामले में ढिलाई कतई न दिखाएं अन्यथा बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. स्टेशनरी के व्यापार करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. फूलों का बिजनेस करने वाले भी लाभ कमाएंगे. युवा वर्ग अगर सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कॉल आने की संभावना है. बीमार चल रहे लोगों को राहत मिलती हुई दिख रही है. परिवार के साथ समय बिताना लाभकारी है. छोटे सदस्यों के साथ स्नेह के साथ पेश आएं.

कन्या- आज के दिन चिंता मुक्त रहते हुए कार्यों को पूरा करने की सलाह है. आलस्य या प्रयास में कमी आपको लक्ष्य से एक कदम पीछे कर सकती है. इसका निकट भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऑफिस में बिग बॉस या उच्च अधिकारियों के साथ तालमेल रखें. पुराना डाटा या रसीद संबंधी कागज सुरक्षित रखें, बॉस हिसाब किताब कभी भी मांग सकते हैं. लेखन से जुड़े लोगों को अपनी कलम पर ध्यान देना होगा. यदि आप पहले से बीमार हैं तो रोगों से लड़ने के लिए सावधानी और नियमों का पालन करें. परिवार में बंटवारा हो रहा है तो संयमित होकर अपने भाग में ही संतोष जताएं.

Navratri 2022: पाकिस्तान का वो मंदिर जहां नवरात्रि में उमड़ती है माता के भक्तों की भीड़

तुला – आज के दिन भगवान शिव का अभिषेक करें. कामकाज में आ रही बाधाएं निश्चित तौर पर दूर होंगी. संभव हो तो चंदन का टीका भी लगा सकते हैं. कर्ज न लें नहीं तो बड़े ब्याज की देनदारी बढ़ सकती है. ऑफिशियल कामकाज में परेशानी आती हुई दिख रही है. मैकेनिकल कामकाज करने वालों को कोई गलती नहीं करनी है. व्यापारी पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो सामंजस्य बिठाकर चलें. कोई बड़ी डील मिल सकती है, लेकिन बहुत अधिक सोच-विचार में समय न गंवाएं. गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें. खानपान में कोई लापरवाही न बरतें. बहन या मौसी की तबीयत ठीक न हो तो उनका हालचाल अवश्य लें.

वृश्चिक- आज आपका संकोची स्वभाव पीछे धकेल सकता है, इसलिए खुद को मुखर बनाने का प्रयास करें और किसी भी काम में सबसे आगे रहने पर काम शुरू कर दें. ऑफिस में आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा सकता है. सरकारी विभाग में है तो सहकर्मियों के साथ विवाद में उलझे अधिकारियों के साथ आपके संपर्क अच्छे होने चाहिए. लोहे के कारोबारियों को बहुत अच्छा मुनाफा होगा. अभिभावकों को युवाओं पर अंकुश लगाकर रखना होगा. सेहत को लेकर हीमोग्लोबिन कम होने की आशंका है इससे स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. थकान और बुखार महसूस हो सकता है. कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की आशंका है.

Shani Dev : धनु राशि को साढ़े सात साल बाद मिलने जा रही है शनि की इस अवस्था से मुक्ति, दो अन्य राशि को भी मिलेगी राहत

धनु- आज के दिन कोई कर्ज ले रहे हैं तो धनराशि उतनी ही निश्चित करें, जितना आप समय पर उसे चुका पाएं. नौकरी पेशा लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए पूरी तैयारी करके रखनी चाहिए. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वालों के लिए लाभ का दिन है. अपने वाहनों की सर्विसिंग और समय-समय पर चेकिंग करते रहना होगा. विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्थिति की विचलन याददाश्त पर असर डाल सकती हैं. रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत रहेगी. पहले से समस्या ग्रस्त लोगों को डॉक्टर की सलाह से निवारण करना चाहिए. भाई-बहनों के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उन्हें हर संभव सहयोग करने का प्रयास करें.

मकर- आज के दिन प्रसन्नचित्त रहें और अनायास चुगली करने वालों से बचकर रहना होगा. ध्यान रहें ऑफिस हो या बाहर दूसरों को प्रसन्न करने के लिए किसी की गलत बात का समर्थन न करें. ऑफिशियल स्थितियों को बात करें तो कार्यभार अधिक रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर शत्रु पक्ष आपकी कमियों को उजागर कर लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. व्यापारी बड़े पैसे के लेन-देन में चूक कर सकते हैं, ऐसे में रिचेक अवश्य कर लें. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में बेहतर परिणाम लाने के लिए लिखित तौर पर परिश्रम बढ़ाएं. कानों में इंफेक्शन होने की आशंका है. जीवनसाथी से किन्हीं बातों को लेकर विवाद हो सकता है.

Hanuman Jayanti 2022 : राम नवमी के बाद कब है हनुमान जयंती, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

कुम्भ- आज के दिन कार्यों में सफलता अनिवार्य रूप से मिलेगी, बस आपको नकारात्मक नहीं सोचना है. रिसर्च से संबंधित कार्यों में कोई जल्दबाजी न दिखाएं अन्यथा गलती कर सकते हैं. नए कारोबार में फिलहाल लाभ या घाटे को लेकर भविष्य की कोई कल्पना न करें. ध्यान रखें कि ग्राहकों के साथ संबंध मजबूत हों, इसलिए तात्कालिक लाभ से बचें. युवा सोचे गए कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अनमोल है पूरी तरह रिवीजन में इस्तेमाल करें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत समय तक खाली पेट न रहें. परिवार में सभी से स्नेह रखें और एक दूसरे पर किसी सूरत में क्रोध न करें.

मीन- आज के दिन सम्मान और प्रतिष्ठा के शुभ अवसर मिलेंगे. ध्यान रखें कि धैर्य रखने से आपके रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य भी बनते हुए दिख रहे हैं. ऑफिस में उच्चाधिकारियों के संपर्क में बने रहें, उनके साथ जिम्मेदारियों पर फोकस करें. कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए बगैर सोचे समझे, कोई बड़ा स्टॉक न जुटाएं. युवाओं को साहस और पराक्रम के बल पर सफलता मिलने सुनिश्चित है. किसी की देखा देखी कोई नया कोर्स करने की भूल न करें. सेहत को लेकर लिवर रोगियों को सचेत रहना होगा. पुराने रिश्तेदारों के साथ संपर्क बनेंगे और पुरानी यादें ताजा होंगी.

Safalta Ki Kunji : इन अच्छी बातों में छिपा है लक्ष्य को भेदने का रहस्य, युवाओं को तो जरूर जाननी चाहिए

Jupiter Transit 2022 : मीन राशि में होने जा रहा है गुरु का राशि परिवर्तन, ज्ञान और उच्च पद के कारक है ‘गुरु’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular