Sunday, December 26, 2021
Homeभविष्यHoroscope 26 December 2021 मीन राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगी बड़े...

Horoscope 26 December 2021 मीन राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगी बड़े बुजुर्गों की सलाह | Aaj Ka Rashifal 26 December 2021 | Patrika News


pisces horoscope today 26 december 2021 मीन राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?

मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. आइए जानते हैं दिसंबर 2021 के 26 वें दिन मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—

मीन राशि–केवल पैसा कमाने में ही न लगें, अपनी जरूरी जिम्मेदारी भी पूरी करें। व्यस्तता के चलते जरूरी कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो पाएंगे। नौकरी में तबादले के योग बन रहे हैं। आर्थिक लाभ होगा। आज बड़े बुजुर्गों की सलाह व मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपके लिए लाभदायक रहेगा. ध्यान अध्यात्म तथा योग की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा. आज मीन राशि के लोगों को कई मामलों में लाभ और शुभ फल की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा लेकिन काम की व्यस्तता और जिम्मेवारियों की वजह से घर परिवार पर बहुत ध्यान नहीं दे पाएंगे। आज इन्हें खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अपच और वायु विकार की समस्या से इस राशि के लोग परेशान हो सकते हैं। छात्रों के लिए दिन उत्साहवर्धक रहेगा। भाग्य का साथ बहुत हद तक पक्ष में रह सकता है।

वित्त- आज भूमि आदि के क्रय विक्रय के कार्यों से आय होने की राह खुल सकती है.
कैरियर- स्टॉक मार्केट से जुड़े व्यवसाय में लाभ होगा. व्यवसाय में अपने विरोधियों की गतिविधियों को हल्के में ना लें. प्राइवेट नौकरी में कोई सकारात्मक समाचार मिल सकता है.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर से मधुर संबंध बने रहेंगे.
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से तनाव और थकान हावी हो सकते हैं.
आज का भाग्यांक 7 शुभ रंग हरा
अनुकूल सलाह— सूर्यदेव के बीज मंत्र ओम हृा हृीं हृौं स: सूर्याय नम: का कम से कम एक माला जाप करें.





Source link

  • Tags
  • | Horoscope News | | Astrology and Spirituality News News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular