aquarius horoscope today 23 december 2021 कुंभ राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वासी भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके हासिल भी करते हैं। कुंभ राशि शनिदेव की राशि है. इस राशि के जातकों पर शनिदेव का विशेष अनुग्रह माना जाता है. इन जातकों को शनिदेव की पूजा—अर्चना से खासा लाभ होता है. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 23वें दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुम्भ राशि- घर के कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अपनी आदतों को बदलें. जीवनसाथी के साथ व्यवहार को दुरस्त करें. किसी को धोखा देने से बचें. परिवार में मांगलिंक कार्यों की रुपरेखा बनेगी.
कोई महत्वपूर्ण व शुभ सूचना प्राप्त होगी. किसी पुराने मित्र से अचानक ही मुलाकात होने से पुरानी यादें ताजा होंगी. संतान से संबंधित कोई सुख जरूर प्राप्त होगा. संतान की दिक्कत सामने आए तो उसके तुरंत निराकरण का प्रयास करें.
वित्त- आज आप कहीं भी अधिक पैसा इन्वेस्ट न करें. लेनदेन में सावधानी से काम करें.
कैरियर- महिलाओं के करियर के लिए आज का दिन विशेष है. व्यवसायिक कार्य में अपने पेपर तथा फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें. कोई कारोबारी संबंधी योजना लंबित हो सकती है. ऑफिस में सुकून भरा माहौल होगा
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है. लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा.
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा.
आज का भाग्यांक 8
आज का शुभ रंग बैंगनी
अनुकूल सलाह— विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें



