नई दिल्ली. Honda आज भारत में अपनी नई कार सिटी हाइब्रिड (City Hybrid) को लॉन्च करने जा रही है. एक फ्यूल एफिशिएंट कार होने की वजह से यह मिड साइज सेडान स्पेस में अपने कॉम्पिटीटर्स को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि, होंडा ने अब तक इसके माइलेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका माइलेज इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा यानी 20 किमी/लीटर ऊपर होगा. होंडा सिटी हाइब्रिड Skoda Slavia और Maruti Suzuki Ciaz को टक्कर देगी.
होंडा सिटी हाइब्रिड और 2020 में लॉन्च की गई फीफ्थ जनरेशन सिटी के बाहरी लुक में बहुच ज्यादा अंदर नहीं है. इसकी खास बात यह है कि इसमें एक हाइब्रिड इंजन मिलता है, जिससे कार का माइलेज काफी ज्यादा हो जाता है. इसके अलावा इसमें कुछ टेक्निकल बदलाव किए गए हैं.
ऐसे काम करेगी हाइब्रिड कार
नई सिटी हाइब्रिड में गियरबॉक्स नहीं होगा और इसके बजाय इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जिन्हें एक साथ जोड़ा गया है. मोटरों का यह कॉम्बिनेशन बिजली जनरेट करता है. फिर बिजली को कार के पिछले हिस्से की बैटरी में स्टोर किया जाता है. यह सब कार की फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में मदद करता है.
बेहद पावरफुल होगा इंजन
हाइब्रिड सिटी के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलत है, जो 98 एचपी की पावर जनरेट करता है और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 109 एचपी जनरेट करता है. इन दोनों का संयुक्त टॉर्क का आंकड़ा लगभग 250 एनएम है.
ये भी पढ़ें- e-cycles क्या है, कैसे करती है ये काम और इसके फायदे क्या हैं? यहां जानिए सबकुछ
सेफ्टी के लिए मिलेंगे एडवांस फीचर्स
होंडा सिटी हाइब्रिड में सेफ्टी के लिए क्रूज नियंत्रण और अन्य एडीएएस जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. होंडा ने इस सूट का नाम होंडा सेंसिंग रखा है. यह लेन-कीपिंग सहायता प्रदान करता है, एक चेतावनी देता है यदि ड्राइवर कुछ सेकंड से अधिक समय तक स्टीयरिंग व्हील से अपने हाथ हटा लेता है तो इसमें ऑटोमैटिग एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम एक्टिव हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Honda