नई दिल्ली. प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट दो नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार उतारने जा रही है. जो स्पोर्टस कार पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं. कंपनी ने हाल ही में इन कारों का एक टीजर जारी किया है. हालांकि, जापानी कार निर्माता ने इनके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है.
Honda की ओर से जारी टीज़र इमेज में दो ईवी को पूरी तरह से छिपा हुआ दिखाया गया है, लेकिन संकेत हैं कि ये कई ग्लोबल बाजारों में बेची जाने वाली होंडा एनएसएक्स (Honda NSX) का सक्सेसर मॉडल हो सकती हैं. कंपनी ने बाताया है कि इन कारों को सबसे पहले ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि इन कारों को पहले उत्तरी अमेरिका, चीन और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में उतारा जा सकता है.
30 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी होंडा
इससे पहले होंडा ने संकेत दिया था कि वह 2030 तक ग्लोबल बाजार में करीब 30 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. इसमें बैटरी से चलने वाले कमर्शियल व्हीकल के साथ-साथ हाई-वैल्यू पैसेंजर कारें भी शामिल हैं. Come 2024 और स्पॉटलाइट होंडा प्रोलॉग एसयूवी पर होगी, जिसे उत्तर अमेरिकी बाजार के लिए जीएम के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा होंडा की सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर भी नजर है और कंपनी 2025 के बाद कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार सकती है.
ये भी पढ़ें- Kia ने लॉन्च किए Sonet और Seltos के अपडेट मॉडल, जानें कीमत और खासियत
ये है कंपनी का टारगेट
होंडा e इलेक्ट्रिक कार पहले से ही दुनिया भर के कई बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार में लगभग 280 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसे मुख्य रूप से शहरी यात्रा के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है. होंडा ईवी में एक छोटा-ईश आयाम और एक रेट्रो टू-डोर केबिन दिया गया है. यह कार अभी यूरोप और जापान में उपलब्ध है और होंडा हर साल ग्लोबर स्तर पर लगभग 11,000 इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य बना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Car, Honda