नई दिल्ली. होंडा (Honda) ने थर्ड जनरेशन एचआर-वी (HR-V) को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसे इंडोनेशियाई बाजार में उतारा है. भारत में यह कब लॉन्च होगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतार सकती है.
HR-V को चार ट्रिम ऑप्शन में उतारा गया है. नई होंडा एचआर-वी का टॉप-ऑफ-द-लाइन आरएस ट्रिम दुनिया में सबसे शक्तिशाली पेट्रोल वेरिएंट है, जिसकी कीमत 499.9 मिलियन इंडोनेशियाई रुपये (लगभग ₹ 26.60 लाख) है. इसके बेस मॉडल की कीमत 355.9 मिलियन इंडोनेशियाई रुपये या लगभग ₹ 19 लाख से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- इन दिन लॉन्च होगा Komaki का हाई स्पीड e-scooter, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 220km की रेंज
Honda HR-V के टॉप मॉडल RS वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर मिलता है, जो 175 hp का पावर और 240 Nm का टार्क जनरेट है. ये आंकड़े HR-V के इलेक्ट्रिक वेरिएंट से बेहतर हैं, जो फिलहाल केवल चीन में बेचा जाता है. नई HR-V में सेफ्टी के लिए होंडा सेंसिंग सूट मिलता है, जो कई ड्राइवर सहायता सुविधाएं प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें सिक्स एयरबैग्स मिलते हैं.
Honda HR-V RS को पावरफुल और स्पोर्टी बनाने के लिए बेहतरीन डिज़ाइन किया गया है. इसमें भरपूर बॉडी किट, डुअल एग्जॉस्ट पाइप आउटलेट और ‘RS’ बैज मिलता है. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें सात इंच की टीएफटी स्क्रीन, वेंटिलेशन वाली सीट, फोर स्पीकर प्लस दो ट्वीटर यूनिट, काले चमड़े के असबाब, तीन ड्राइव मोड और हैंड्स-फ्री टेलगेट और अन्य हाइलाइट्स शामिल है.
Maruti Suzuki लॉन्च करेगी दो नई 7 सीटर SUVs, Kia और Hyundai को देंगी टक्कर
कई वैश्विक बाजारों में एचआर-वी को एक हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया गया है, लेकिन आरएस वेरिेएंट को इंडोनेशिया से फिलीपींस जैसे अन्य बाजारों में भी ले जाने की संभावना है. एचआर-वी जापान, दक्षिण-पूर्व एशिया और यहां तक कि संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में पॉपुलर कार है. भारत में अतीत में कई रिपोर्टें आई हैं कि होंडा मॉडल पर विचार कर रही है, लेकिन इंतजार केवल लंबा होता जा रहा है. Honda Cars India अपने पोर्टफोलियो से Mobilio, BR-V और CR-V को रिटायर कर रही है, फिलहाल उसके पास कोई SUV या MPV नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Honda