नई दिल्ली. Honda ने अपनी नई नियो-रेट्रो रेसर बाइक 2022 Honda Hawk 11 को जापान में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 1.397 मिलियन येन यानी करीब 8.30 लाख रुपये है. होंडा जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसको लेकर कंपनी तरह कोई संकेत नहीं दिया गया है.
नई नियो-रेट्रो कैफे रेसर के इंजन की बात करें तो इसमें CRF1100L एडवेंचर टूरर और रेबेल 1100 क्रूजर बाइक की तरह 1,082 सीसी ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मिलता है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 102 पीएस और 6,250 आरपीएम पर 104 एनएम का टार्क देने जनरेट करता है. यह इंजन छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- 25 अप्रैल से शुरू होगी Revolt RV400 की बुकिंग, कई खूबियों से लैस है ये इलेक्ट्रिक बाइक
बाइक में मिलते हैं काफी शानदार फीचर्स
बाइक के कुछ प्रमुख फीचर्स को देखें तो इसमें 4 राइडिंग मोड स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन और यूजर मिलते हैं. होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HTSC) के माध्यम से पावर डिलीवरी, पावर लिमिट और इंजन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इसके अलावा बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल कंट्रोल सिस्टम और कॉकपिट के अंदर एक एलसीडी स्क्रीन भी दी गई है. बाइक का वजन 214 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 820 मिमी है और इसमें 14-लीटर का फ्लूट टैंक मिलता है.
ये भी पढ़ें- 70 हजार रुपये सस्ती हुई ये स्पोर्ट्स बाइक, अब कंपनी लॉन्च करेगी नया मॉडल
क्या भारत में लॉन्च होगी बाइक?
बाइक में सस्पेंशन के लिए नोन-एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट व्हील पर ट्विन हाइड्रोलिक डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में दोनों तरफ 17 इंच के एलॉय व्हीकल टायर मिलती हैं. वर्तमान में, बाइक को केवल जापानी बाजार के लिए पेश किया गया है, इस समय भारत में इसके लॉन्च की संभावना बहुत कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Honda