सुपरबाइक Gold Wing Tour की दिल्ली के शोरूम में कीमत 39.2 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक 2022 Honda Gold Wing Tour सुपरबाइक को जापान में बनाया गया है. इसमें एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) भी दिया गया है.
Gold Wing Tour की बिक्री जापान से CBU रूट के जरिए होगी. कंपनी ने इस बाइक के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. इस सुपरबाइक में 1,833 CC का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इस बाइक में D-CBS और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम के साथ 4 ड्राइविंग मोड मिलते हैं. यह बाइक DCT गियरबॉक्स के साथ आती है. इसमें डुअल LED फॉग लैंप के साथ फुल-एलईडी लाइटिंग है.
इसके अलावा, इस बाइक में 7 इंच का फुल-कलर टीएफटी एलसीडी मिलता है, जिसे 8 लेवल्स तक ब्राइटनेस के लिए एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें halo फीचर एयरबैग का ऑप्शन भी मुहैया कराया गया है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अत्सुशी ओगाता ने कहा है कि पिछले कुछ सालों के दौरान गोल्ड विंग ने होंडा टेक्नोलॉजी के लिहाज से प्रमुख मॉडल बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि यात्रा के अनुभव के स्तर को ऊपर उठाते हुए हम भारतीय बाजार में एयरबैग के साथ 2022 गोल्ड विंग टूर को फिर से पेश कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bike news, Bikes, Car Bike News, Honda