Monday, October 18, 2021
HomeगैजेटHonda ने किया कई नई इलेक्ट्रिक कारों का ऐलान, अगले साल तक...

Honda ने किया कई नई इलेक्ट्रिक कारों का ऐलान, अगले साल तक होगी तैयार!


जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपने तीन नई कॉन्सेप्ट गाड़ियों का ऐलान करते हुए अगले पांच सालों में चीन में 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। ये तीनों गाड़ियां आगामी और बिलकुल नई e:N सीरीज़ के तहत लॉन्च होंगी। इनमें से एक टू-डोर कूपे, एक फोर-डोर जीटी और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV है। तीनों कॉन्सेप्ट में से दो कॉन्सेप्ट कारों को साल 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा और इन्हें लॉन्च भी उसी साल किया जाएगा इन दोनों कारों का मॉडल नेम e:NS1 और e:NP1 होगा।

एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में Honda ने e:NS1 और e:NP1 से पर्दा उठाया है। नई e:N सीरीज़ फिलहाल चीन तक सीमित है और आने वाले समय में इस सीरीज़ में लॉन्च होने वाली सभी कारें चीन में ही लॉन्च की जाएंगी। होंडा का कहना है कि e:N सीरीज के मॉडल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए विशेष रूप से विकसित एक आर्किटेक्चर का उपयोग करेंगे।

जैसा की हमने बताया, e:N सीरीज कॉन्सेप्ट का पहला सेट e:NS1 और e:NP1 है। ये दोनों कार Honda HR-V पर आधारित है और इनका डिज़ाइन भी HR-V से मेल खाता है। इन दोनों मॉडल का मार्च 2022 के आसपास चीन में प्रोडक्शन शुरू होगा। ये भले ही HR-V पर आधारित है, लेकिन ये दोनों हाइब्रिड HR-V की तुलना में काफी अगल होंगे, जिसे e:HEV के नाम से कुछ ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है।

ई: एनएस1 और ई:एनपी1 ई:प्रोटोटाइप एसयूवी के विकसित मॉडल हैं, जिन्हें होंडा ने 2020 में बीजिंग मोटर शो में प्रदर्शित किया था। प्रोडक्शन मॉडल में तीन के बजाय पांच दरवाजे हैं। Honda ने तीन प्रोटोटाइप मॉडल भी दिखाए हैं, e:N Coupe, e:N SUV और e:N GT, जिसे अगले पांच सालों में लॉन्च किए जाने की योजना है। ये मॉडल e:NS1 और e:NP1 की तुलना में अधिक आक्रामक और बोल्ड इलेक्ट्रिक-ओनली स्टाइल दिखाती हैं। हालांकि, होंडा ने इन दोनो नए प्रोडक्शन मॉडल या तीनों प्रोटोटाइप मॉडल के डिज़ाइन या स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • honda e np1 e ns1 electric vehicles announced production next year 2022
  • अगले साल तक होगी तैयार!
  • होंडा ने किया कई नई इलेक्ट्रिक कारों का ऐलान
RELATED ARTICLES

10,000mAh वाली धमाकेदार बैटरी के साथ Ulefone Armor 14 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, पॉल्यूशन की जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

How To Remove Pimple: चेहरे पर लगाएं ये चीजें, रातों-रात गायब हो जाएंगे पिंपल, Face दिखने लगेगा खूबसूरत