Monday, March 21, 2022
Homeभविष्यHome Vastu Tips: जानें घर मे रखे सामान से कैसे लाये समृद्धि...

Home Vastu Tips: जानें घर मे रखे सामान से कैसे लाये समृद्धि और खुशाली।


जानें घर मे रखे सामान से कैसे लाये समृद्धि और खुशाली।
– फोटो : google

 जानें घर मे रखे सामान से कैसे लाये समृद्धि और खुशाली। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखें सामान कि स्थित से जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। सभी लोग अपने जीवन में विकास और समृद्धि चाहते हैं। सभी लोग चाहते हैं कि वह सवस्थ रहें और जीवन में हमेशा सुखी रहे। जिसके लिए कड़ा परिश्रम भी करते हैं। परन्तु कई बार कठिन प्रयासों के बाद भी जीवन में दुख और परेशानियों का बहुत अधिक सामना करना पड़ता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार आप घर में रखे सामान के स्थान में थोड़ा सा परिवर्तन करके अपने घर और जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की जीवन में खुशहाली  और समृद्धि के लिए  आपको वास्तु के अनुसार अपने घर में किस वस्तु को किस दिशा में रखना चाहिए।

 तुलसी का पौधा सभी के घर में होता है। तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र पौधा माना गया है। इसे घर में रखने से घर में सदा सकारात्मकता बनी रहती है और किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है। तुलसी के पौधे का भगवान विष्णु की पूजा में बहुत महत्व है। तुलसी का पौधा सिर्फ पूजा में ही काम नहीं आता है बल्कि यह पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर है। तुलसी के पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर लगाना चाहिए। आप चाहे तो तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में या फिर उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में खिड़की के पास भी रख सकते हैं।

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022

 वास्तु शास्त्र के अनुसार आप किस दिशा में सिर कर कर सोते हैं उसका भी आपके जीवन पर प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में सिर करकर नहीं सोना चाहिए। यदि आप उत्तर दिशा में सिर करके सोते हैं तो इससे नींद असंतुलित हो जाती है और रक्त संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अब बात करते हैं जूते रखने की सही दिशा कौन सी मानी जाती है। कुछ घरों में जूते का स्टैंड घर के प्रवेश द्वार पर होता है और साथ ही वह खुला हुआ होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे शू स्टैंड घर में बिल्कुल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके घर की ओर आकर्षित होती है। जिसके कारण घर में सदा झगड़े होते रहते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार शू रैक लगाने की सबसे उत्तम दिशा पश्चिम या दक्षिण पश्चिम का कोना माना गया है।

 नेमप्लेट घर की एक सबसे  महत्वपूर्ण वस्तु है। यदि यही वस्तु खराब और गंदी होगी तो समाज में आपकी पहचान भी एक बुरे प्रभाव के साथ बनेगी। घर की नेमप्लेट को हमेशा साफ सुथरा रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर की नेमप्लेट चमकदार रखते हैं तो इससे आपको कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलने लगते हैं। घर की नेमप्लेट घर में रहने वाले सदस्यों की लाइफ स्टाइल के बारे में बताती है जिससे सामने वाले व्यक्ति पर घर का इंप्रेशन पड़ता है। ऐसे में यदि आपकी घर की नेमप्लेट गन्दी होगी तो आपका समाज में गंदा इंप्रेशन पड़ेगा और वही आपकी नेम प्लेट एक साफ सुंदर होगी तो आपका इंप्रेशन भी अच्छा पड़ेगा।

 सभी के  घर में दरवाजे और खिड़कियां होती है। दरवाजे और खिड़कियां घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का स्रोत है ऐसे में यदि आपके घर की खिड़की  गलत दिशा में होगी तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा में जो दरवाजे और खिड़कियां है वह दक्षिण और पश्चिम दिशा में मौजूद दरवाजे और खिड़कियों से बड़े होने चाहिए। संभव हो तो आप दक्षिण पश्चिम दिशा में खिड़की हो नहीं बनवाए।

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 

 घड़ी समय का प्रतीक है। समय के अनुसार सब कुछ होता है। समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता है। समय ही अच्छा या बुरा होता है जिसके कारण व्यक्ति को जीवन में सुख या दुख का सामना करना पड़ता है। घर में दीवार पर घड़ी पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। यह घड़ियाँ हमेशा चालू रहनी चाहिए।इन दिशाओं में घड़ी लगाने से काम में नए अवसर प्राप्त होते हैं और कार्य बिना किसी समस्या के पूरे हो जाते हैं। वही यदि आप हरे रंग की घड़ी दीवार पर लगाते हैं तो यह आपसे अवसर छीन भी लेती है इसलिए हरे रंग की घड़ी लगाने से बचना चाहिए।

अब अंत में बात फर्नीचर की, घर में अलग अलग प्रकार का फर्नीचर होता है। कोई फर्नीचर हल्का होता है तो कोई भारी होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों के साथ भारी फर्नीचर रखना चाहिए वहीं जबकि उत्तर पूर्व दिशा की दीवारों के साथ हल्का फर्नीचर रखना चाहिए। घर में लकड़ी के फर्नीचर का अधिक उपयोग करें क्योंकि यह घर में प्लास्टिक के फर्नीचर की तरह हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं करते हैं। साथ ही धातु के फर्नीचर का भी उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि यह चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र बना देते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 





Source link

Previous articleसिंगल चार्ज में 4 घंटे तक चलने वाले Huawei FreeBuds 4E वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
Next articleसरकार ने आईफोन और आईपैड इस्तेमाल करने वालों से कहा तुरंत कर लें ये काम
RELATED ARTICLES

Sankashti Chaturthi 2022: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो जिम्मेदार है इन 9 में से कोई एक वजह

India vs Bangladesh Women’s World Cup 2022 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें LIVE Match

भारत में पहली हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार Toyota Mirai लॉन्च, देगी 600 km की रेंज

No Exit 2022 Movie Explained in Hindi | No Exit Thriller film Ending Summarized in Hindi