Home Remedies For Frizzy Hair: आर्गन ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट, ओलिक एवं लिनोलिक एसिड तथा विटामिन ई पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होते हैं। इसलिए रूखे सूखे और उलझे हुए बालों के लिए आर्गन तेल का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
नई दिल्ली। Home Remedies For Frizzy Hair: धूल-मिट्टी, धूप, प्रदूषण आदि के कारण हमारे बालों का पोषण धीरे-धीरे खत्म होने लगता है, जिससे बाल रूखे-सूखे, बेजान तथा उलझे हुए हो जाते हैं। साथ ही कई महंगे-महंगे केमिकल प्रोडक्ट यूज करने के बावजूद भी बालों का रूखापन और फ्रिजीनेस दूर नहीं हो पाती है। इसलिए आइए जानते हैं कि किन आसान प्राकृतिक घरेलू उपायों द्वारा बालों की प्राकृतिक नमी लौटा कर रूखापन और फ्रिजीनेस को दूर कर सकते हैं…
-
आर्गन का तेल
आर्गन ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट, ओलिक एवं लिनोलिक एसिड तथा विटामिन ई पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होते हैं। इसलिए रूखे सूखे और उलझे हुए बालों के लिए आर्गन तेल का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस उपाय के लिए आप अपने बालों की जड़ों में कंगी या ब्रश की सहायता से कंघी अथवा ब्रश की सहायता से आर्गन ऑयल की कुछ बूंदें डालकर हल्के हाथों से मालिश करें। ध्यान रहे कि अधिक मात्रा में इस तेल का इस्तेमाल ना करें।
-
केला और ऑलिव ऑयल
बालों को पोषण देने के लिए केले और जैतून के तेल का मिश्रण बेहतरीन तरीके से काम करता है। इस उपाय को करने के लिए एक केले को मसल कर उसमें एक बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों के साथ-साथ स्कैल्प पर भी मसाज करें। और फिर करीबन आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
यह भी पढ़ें:
-
एलोवेरा
बालों को सिल्की स्मूथ बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल प्राकृतिक उपचार के रूप में किया जाता है। क्योंकि एलोवेरा बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करके उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है। इसके लिए आप दो चम्मच एलोवेरा जेल में सेंडरवुड एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। इस मिश्रण द्वारा अपने बालों में मालिश करके आधे घंटे के लिए छोड़ दें। और फिर शैंपू से बालों को धो लें।