Sunday, March 13, 2022
Homeभविष्यHome Remedies: घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय 

Home Remedies: घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय 


घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय 
– फोटो : google

घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय 

नज़र दोष एक ऎसी नकारात्मक ऊर्जा है जो किसी भी वस्तु को नष्ट कर देने में सक्षम मानी गई है. बुरी नज़र दोष का संबंध केवल देखने भर मात्र से नहीं होता है यह जीवन के प्रत्येक भाग को प्रभावित करने वाला दोष होता है जिसके द्वारा व्यक्ति का कोई भी पहलू छूट नहीं पाता है. जब किसी वस्तु पर बुरी नजर पड़ जाती है तो वह बहुत परेशानी में होता है वह स्थान किसी न किसी कारण से या उस स्थान पर रहने वाले लोगों का जीवन, सेहत, सुख, धन इत्यादि कष्ट को पाता है. बुरी नजर के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में व्यर्थ कि बिना वजह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इस दौरान उनका काम बिगड़ जाता है, उसे हर क्षेत्र में निराशा ही हाथ लगती है. इसलिए बुरी नजर से बचने के लिए लोग मंत्र का जाप करते हैं और अन्य उपायों का सहारा लेते हैं. इसके अलावा लोग बुरी नजर से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है, वह जो कुछ भी करता है, उसे नुकसान उठाना पड़ता है. घर की खुशियों में कमी आने लगती है कार्यों में रुकावटें पड़ने लगती हैं. बुरी नजर को दूर करने और उससे बचाव के उपाय जानना जरूरी है जो ज्योतिष में बहुत प्रभावशाली रुप से वर्णित हैं:-

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 2022

बुरी नजर से बचने के ज्योतिषीय उपाय :

दान पूजा के कार्य 

बुरी नजर के प्रभाव को कम करने के लिए सप्त अनाज अर्थात सात प्रकार के अनाज का दान करना तथा हवन इत्यादि पूजा कार्य अनुकूल शुभ माने जाते हैं इससे घर के कष्ट दूर हो सकते हैं. इसलिए अनाज को जिसे सात की संख्या में रखते हुए ही दान करना तथा पूजा से जुड़े काम भी घर शांति हवन कार्य सकारात्मकता क अप्रतिक बनते हैं जो घर को बुरे प्रभावों से बचाते हैं. इसका उपयोग बहुत शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है. 

नवग्रह पूजा 

नौ ग्रहों का प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में काफी असरदायक होता है प्राण तत्व को संचालित करने में नव ग्रहों की अत्यंत विशेष भूमिका होती है. नव ग्रहों में सूर्य, सोम, मंगल, बुध, ब्रहस्पति, शुक, शनि, राहु, केतु का पूजन करना आवश्यक होता है. नव ग्रह मंत्र जाप दर्शन मात्र से नजर दोष समाप्त होता है. घर को एक सुरक्षा कवच मिलता है.

यंत्र स्थापना 

यंत्र का उपयोग भी नजर दोष शांति के लिए बहुत उपयोगी उपाय माना जाता है. अगर घर में श्रीयंत्र को रखें तो उसका प्रभाव सकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करता हे. इसकी पूजा करने से नकारात्मक प्रभाव समात हो जाता है. श्रीयंत्र पूजा में स्वच्छ्ता का पूरा ध्यान रखना चाहिए. इस यंत्र की पूजा करने वाला शुभ फलों को पाता है. घर पर यंत्र की स्थापना बहुत अच्छे फल प्रदान करती है.

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022

रुद्राक्ष धारण करना

नजर दोष शांति के लिए रुद्राक्ष को अत्यंत उपयोगी उपाय माना गया है. भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न रुद्रा हर प्रकार के बुरी नजर दोष को दूर करने का एक अचूक उपाय कहा गया है. रुद्राक्ष का पूजन एवं इसे धारण करना सभी प्रकार से यह बुरे फलों को समाप्त करता है. शुक्ल पक्ष के समय पर इसे घर पर लर इसकी पूजा से जीवन शक्ति वृद्धि को पाती है और आस पास मौजूद विपत्तियां भी समाप्त हो जाती हैं. बुरी नजर दोष के लिए यह बेहद कारगर उपाय बनता है. 

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 





Source link

Previous articlei20, Aura, Santro समेत Hyundai की कारों पर मिल रही 50 हजार की छूट, देखें ऑफर
Next articleSavitribai Phule Death Anniversary: पढ़ें, सावित्रीबाई फुले की कविताएं- ‘शूद्रों का दुख’ और ‘श्रेष्ठ धन’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular