क्या आपके भी एल्बो और घुटनें का रंग आपके हाथ पैर के रंग से अलग है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ असरदार घरेलू उपाय।
नई दिल्ली। सॉफ्ट और हेल्दी स्किन हर किसी की चाहत होती है लेकिन, शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां की स्किन को थोड़ी अधिक देखभाल और पोषण की ज़रूरत पड़ती है। इन हिस्सों की त्वचा बाकी शरीर की त्वचा के मुकाबले अधिक संवेदनशील होती है या प्रदूषण, धूप और अन्य ऐसे कारकों के सम्पर्क में अधिक आती है जो त्वचा का टेक्स्चर बिगाड़ देते हैं।
शहद-नींबू का पैक
नींबू और शहद का मिश्रण त्वचा को हेल्दी बनाने वाले कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। आप इन दोनों की समान मात्रा लें और उन्हें अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को नहाने से पहले इस्तेमाल करें।
रोज़ वॉटर
गुलाब जल त्वचा को ठंडक दिला सकता है और स्किन को इरिटेशन से आराम दिला सकता है। स्किन के लिए एक नैचुरल टोनर की तरह काम कर सकता है गुलाब जल या रोज़ वॉटर। अपनी गर्दन, घुटने और कोहनियों की सख्त और डार्क स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप इसकी मदद ले सकते हैं।
दही
त्वचा के लिए दही का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। दही के एंटी-बैक्टेरियल तत्व त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं। साथ ही साथ दही लगाने से त्वचा की ड्राईनेस कम हो सकती है और स्किन की रंगत को भी निखारा जा सकता है।