इस होली भेजें अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को ये खूबसूरत सन्देश।
– फोटो : google
इस होली भेजें अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को ये खूबसूरत सन्देश।
हिन्दू धर्म का एक बड़ा पर्व होली इस वर्ष 17 और 18 मार्च को मनाया जायेगा। ऐसे में आप भी सोच रहे है इस होली पर अपने करीबियों को कैसे करे होली विश, क्या शुभकामनाएं संदेश भेजे। क्योंकि सभी को यह चिंता रहता है कि उनका संदेश सबसे अच्छा हो ताकि उसे लोग सिर्फ पढ़ कर भुल ना जाये बल्कि उनके दिल को छू जाये। तभी तो हमारी शुभकामनाएं उन तक और उनके परिवार तक पहुच पायेगी। तो अब आपकी समस्या का समाधान मिल गया है। आज हम आपके लिये होली के लिये शुभकामनाएं संदेश लेकर आये है। आज के समय में फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिये संदेश भेजना बहुत आसान हो गया लगा। लेकिन यदि आप चाहते है व्हाट्सअप पर कई वर्षों से घूम रहे मेसेज से अलग हो आपके शुभकामनाएं संदेश तो आप बिल्कुल सही जगह आये है। आज हम आपके लिए ऐसे ही अलग और मनमोहक संदेश लेकर आये है जिससे आपकी शुभकामनाएं सबको याद रहेगी।
आप भी सोच रहे है इस होली पर अपने करीबियों को कैसे करे होली विश, क्या शुभकामनाएं संदेश भेजे। तो अब आपकी समस्या का समाधान मिल गया है। आज हम आपके लिये होली के लिये शुभकामनाएं संदेश लेकर आये है।
1. ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार,
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार,
कर दे सारोबर मेरा पूरा तन-बदन को ऐसे,
भीग जाए मेरा तन-मन सुखी जमीन के जैसे।
2. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 2022
3. होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा,
ये मेरी दुआ रहेगी….. होली मुबारक
4. खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग।
होली मुबारक
5. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
6. यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है।
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
7. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सबको मेरी तरफ से Happy Holi.
8. ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार। ये है मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
9. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022
10. अपनों से अपनों को मिलाती है होली, खुशियों के रंग लाती है होली, बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली, मेरी तरफ से आप सबको Happy Holi.
11. मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’ हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’ हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’ इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’… “हैप्पी होली”
12. चन्दन की खुशबू, रेशम का हार, फागुन की फुहार, रंगो की बहार, दिल की उमीदें, अपनों का प्यार, मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार।
13. आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी इस होली में,
होली का हर रंग मुबारक।
14. गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने दिल से ये पेगाम भेजा है।
15. खुशियां कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग,
सदा खुश रहे आप अपनों के संग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।