Monday, March 21, 2022
Homeलाइफस्टाइलHoli 2022: होली के बाद बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए फॉलो...

Holi 2022: होली के बाद बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


Holi 2022: होली का त्यौहार रंगों से सराबोर कर देने वाला मस्ती का त्यौहार है. इस फेस्टिवल का मजा नमकीन स्नैक्स और मिठाइयों से और भी बढ़ जाता है. यही वजह है कि होली सेलिब्रेशन के दौरान हम बिना किसी परहेज के जमकर अपनी पसंद की चीजों को खाते हैं. इस दौरान गुजिया, मिठाई, ठंडाई हो या चाट सभी का स्वाद लेने में हम पीछे नहीं रहते हैं. अपनों के बीच खाने-पीने का मजा और भी बढ़ जाता है. हालांकि इस दौरान हम अपनी फिटनेस और वजन को लेकर बिल्कुल बेफिक्र हो जाते हैं. ऐसे में होली के बाद हमारी फिटनेस बिगड़ने का डर भी रहता है. ऐसे में जरूरी है कि हम होली के बाद अपनी बॉडी को डिटॉक्स करें.
बॉडी डिटॉक्स करने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप होली के बाद अपनी बॉडी को आसानी से डिटॉक्स कर सकेंगे. इससे न सिर्फ आपकी थकान और सुस्ती दूर होगी बल्कि ये आपको एकदम तरोताजा महसूस कराने में भी मदद करेंगे.

इस तरह करें बॉडी डिटॉक्स

1. हल्का भोजन (Light Food) – होली की मस्ती में हम कई बार बहुत कुछ ऐसा खा लेते हैं जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. दिनभर कुछ न कुछ हैवी खाने के बाद जरूरी है कि हम रात के वक्त कुछ हल्का फूड लें जो कि पौष्टिक भी हो. ऐसे में कोशिश करें की रात के वक्त मूंग दलिया, चावल की खिचड़ी या फिर सलाद ही लें. ये भोजन आपके शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में न सिर्फ मदद करेंगे बल्कि आपके डाइजेशन को भी बेहतर करेंगे.

इसे भी पढ़ें: रात में सोते समय लाइट बंद रखने से दूर रहेगी डायबिटीज और दिल की बीमारियां- स्टडी

2. शाम को टहलें (Walking) – होली सेलिब्रेशन का दिनभर मजा लेने के बाद शाम के वक्त थोड़ा सा वक्त अपने शरीर को भी दें. हो सकता है कि आप होली खेलने के बाद काफी थक गए हों लेकिन इसके बावजूद भी खुद को रिलेक्स और फ्रेश फील कराने के लिए शाम की वॉकिंग पर जरूर जाएं. टहलने से आपका शरीर और दिमाग दोनों एक्टिव हो जाएंगे और आप अपने रूटीन को बेहतर तरीके से अपना सकेंगे.

3. नींबू पानी (Lamon Water) – होली के त्यौहार में मिठाइयों के साथ ही हैवी और ऑयली पकवान भी खाने में आ जाते हैं. कई बार इन्हें ज्यादा खा लेने के बाद बैचेनी तक महसूस होने लगती है. ऐसी सूरत में बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए नींबू का पानी पीना एक बेहतर ऑप्शन होता है. नींबू पानी आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें: बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए जरूर दें इन 4 सब्जियों की प्यूरी, जानें बनाने का तरीका

4. बेहतर नींद (Good Sleep) – शरीर को डिटॉक्स करने के लिए बेहतर और पर्याप्त नींद लेना भी काफी जरूरी होता है. होली के बाद काफी थकान हो जाती है, ऐसे में ये निश्चित करें कि कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद हो सके. ऐसा न होने पर दिनभर आपकी बॉडी सुस्त रहेगी और शरीर में आलस बना रहेगा. नींद पूरी न होने पर आपका डाइजेशन सिस्टम भी खराब हो सकता है.

5. डिटॉक्स डाइट (Detox Diet) – होली पर चटपटे, मसालेदार फूड के साथ ही मावा और दूध से बने पकवानों को खाने से कई बार अपच की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में आंतों को साफ करने के लिए डिटॉक्स डाइट ही लेना चाहिए. इसके लिए आप चाहें तो वॉटर बेस्ड डिटॉक्स डाइट भी चुन सकते हैं. इससे आपके शरीर से आसानी से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल सकेंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags: Holi, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • holi 2022
  • holi celebration
  • Lifestyle
  • post holi body detox
  • बॉडी डिटॉक्स करने के तरीके
  • होली 2022
  • होली सेलिब्रेशन 2022
Previous articleMy Little Baby, Jaya Korean Movie Explained In Hindi | Korean Thriller Movie Explained In Hindi
Next articleRussia Ukraine War: कीव पर रूसी रॉकेट हमले में यूक्रेन की मशहूर एक्‍ट्रेस की मौत
RELATED ARTICLES

लाइफ में उन्नति पाने के लिए कर लें इन 6 चीजों की पूजा, सभी कष्टों से मिल जाएगा छुटकारा

Astrology : कहते हैं करते हैं जो मर्ज़ी, जिनकी होती है ये राशि वे सुनते नहीं है किसी की अर्ज़ी

शाकाहारी लोगों के लिए विटामिन बी-12 से भरपूर खाद्य पदार्थ, इन चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

वित्तीय अपराधों में क्रिप्टो से अधिक हो रहा सामान्य करेंसी का इस्तेमाल

CID | A Psychotic Wife's Confession | Husband Files | 17 March 2022

महिलाओं के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, बस ये होनी चाहिए योग्यता ,यहां देखें डिटेल्स