Thursday, March 10, 2022
Homeभविष्यHoli 2022: होली के दिन बेहद गोपनीयता के साथ करें ये उपाय,...

Holi 2022: होली के दिन बेहद गोपनीयता के साथ करें ये उपाय, आपकी हर समस्या का होगा अंत। 


होली के दिन बेहद गोपनीयता के साथ करें ये उपाय, आपकी हर समस्या का होगा अंत। 
– फोटो : google

होली के दिन बेहद गोपनीयता के साथ करें ये उपाय, आपकी हर समस्या का होगा अंत। 

होली का त्यौहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार है। हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है। इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी। होली का त्योहार बुराई पे अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन लोग होलिका दहन करते हैं और उसके बाद रंगो की होली खेलकर इस दिन का जश्न मनाते हैं। होली का त्योहार बहुत शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन अगर समस्या के हिसाब से कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो किसी भी तरह की परेशानी से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. चलिए जानते हैं की कौनसे हैं वह होली पर किए जाने वाले उपाय।  

अगर कोई रोगी ठीक नहीं हो पा रहा तो यह उपाय करें। 

यदि आपके घर में कोई व्यक्ति बहुत समय से बीमार है और इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है तो होली के दिन बिना कटे हुए पान, लाल गुलाब एवं बताशे लेकर बीमार व्यक्ति के शरीर पर 31 बार घुमाएं।  इसके बाद इन चीज़ों को किसी चौराहे पर रख दें। लेकिन ये उपाए करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें की आपको कोई देख न पाए।  कहा जाता है की यह उपाए करने से रोगी बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं।  

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022

घर की समस्याएं ख़त्म नहीं होती, तो करें यह उपाय। 

किसी किसी का जीवा बेहद संघर्षों से भरा हुआ होता है।  एक समस्या जाती नहीं है की दूसरी आने को त्यार हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप होली की रात को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का चार मुखी दीपक जलाएं एवं प्रभु से हर समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें। इससे आपको काफी लाभ प्राप्त होगा। और आपके घर की सुख शांति भी वापस आजाएगी। 

बेवजह खर्चों को रोकने के लिए करें यह उपाय। 

 

यदि आपके घर में बढ़ रहे हैं बेवजह खर्चे तो होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दो मुखी दीपक जलाएं।  इस दौरान धन की हानि को रोकने की बात कहें एवं प्रभु से प्रार्थना करें।  दीपक बंद होने के बाद, उसे उठाकर होलिका दहन की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से आपकी धन सम्बंधित समस्याएं मुक्त हो जाएंगी।  

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 2022

टोटके का प्रभाव निष्क्रिय करने के लिए करें यह उपाय। 

यदि आप पर किसी ने टोना टोटका किया है तो उसका प्रभाव दूर करने के लिए होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन इन कौड़ियों को निकालें और नीले कपडे में बांधकर उसे पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके ऊपर किया हुआ टोना टोटका सब दूर होजाएगा। 

धन की समस्या दूर करने के लिए करें यह उपाय। 

अगर आपके घर में आर्थिक तंगी है तो होली के दिन भगवान नारायण और माता लक्ष्मी के मंदिर जाएं एवं उनकी विधि वत पूजा अर्चना करें। सहस्त्रनाम का पाठ करें. प्रभु से अपनी समस्या कहें और उसे दूर करने की प्रार्थना करें. इसके बाद पशुओं और जरूरतमंदों को सामर्थ्य के अनंसार दान करें. ऐसा करने से आपकी धन की समस्या अवश्य दूर होजाएगी और आप एक कुशल जीवन व्यतीत करेंगे। 

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular