Hisense 55U6G, Hisense 65U6G, Hisense 75U80G price in India
Hisense 55U6G की शुरुआती स्पेशल कीमत 59,990 रुपये है, जबकि Hisense 65U6G की स्पेशल कीमत 84,990 रुपये है। Hisense 75U80G की कीमत 3,99,990 रुपये है। उपलब्धता की बात करें, तो Hisense 55U6G और Hisense 75U80G की सेल लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स पर इस हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर The Hisense 65U6G की सेल नवंबर से शुरू होगी।
Hisense 55U6G specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Hisense 55U6G TV में 55 इंच का Ultra HD (4K) (3840 x 2160 पिक्सल) LED-backlit QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें full array local dimming के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है। डिस्प्ले में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 700 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसमें HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) decoder के साथ Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। इसेमं 24 वॉट ऑडियो आउटपुट दिया गया है, जिसमें Dolby Audio और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी मौजूद है। इसके अलावा, यह टीवी क्वाड-कोर सीपीयू से लैस है, जिसके साथ Mali470MP GPU और 2 जीबी रैम मौजूद है। टीवी में एन्हैंसिंग ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Hi-View Engine दिया गया है।
पुरानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके content recorded का सपोर्ट करने के लिए Hisense 55U6G में एक अपस्कैलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और प्रीलोडेड गूगल प्ले स्टोर मौजूद है। टीवी में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ मौजूद है। इसमें ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट भी हैं।
Hisense 65U6G specifications
Hisense 65U6G TV में 65 इंच का Ultra HD (4K) (3840 x 2160 पिक्सल) LED-backlit QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें full array local dimming के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी मौजूद है। इसके अलावा, यह टीवी 24 वॉट ऑडियो आउटपुट के साथ आता है, जो कि क्वाड-कोर सीपीयू से लैस है, जिसके साथ Mali470 GPU और 2 जीबी रैम मौजूद है। टीवी में ग्राफिक्स के लिए Hi-View Engine दिया गया है।
टीवी में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वी5.0 मौजूद है। इसमें ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट भी हैं। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और प्रीलोडेड गूगल प्ले स्टोर मौजूद है।
Hisense 75U80G specifications
Hisense 75U80G में 75 इंच का Ultra HD (8K) (7,680×4,320 पिक्सल) QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी मौजूद है। इसके अलावा, यह क्वाड-कोर सीपीयू से लैस है, जिसके साथ Mali G52 MC2 GPU और 5 जीबी रैम मौजूद है। टीवी में 36 वॉट ऑडियो आउटपुट मौजूद है।
55 और 65 इंच मॉडल की तरह Hisense 75U80G भी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और प्रीलोडेड गूगल प्ले स्टोर के साथ आता है। इसमें भी डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, Ethernet, HDMI और यूएसबी पोर्ट मौजूद है।