Sunday, April 10, 2022
HomeसेहतHindi Skin Care: सिर्फ पानी से बढ़ने लगेगी FACE की चमक-दमक, मिलाएं...

Hindi Skin Care: सिर्फ पानी से बढ़ने लगेगी FACE की चमक-दमक, मिलाएं यह 4 चीजें


Skin care tips in hindi: गर्मी की अधिकतर समस्याओं का इलाज पानी पीकर किया जा सकता है. इसलिए चेहरे की चमक-दमक बढ़ाने के लिए महंगे और आर्टिफिशियल प्रॉडक्ट्स के झांसे में फंसने की जरूरत नहीं है. बल्कि हेल्दी, ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए सिर्फ पानी में 4 चीजें मिलाकर पी सकते हैं. लेकिन, इस पानी को पीने का भी एक सही वक्त होता है. आइए जानते हैं कि चेहरे की चमक-दमक बढ़ाने के लिए पानी में क्या मिलाना चाहिए और उसका फायदा क्या है?

Hindi Skin Care: पानी में मिलाकर पीने से 4 चीजें देंगी चमकदार फेस
जब शरीर में पानी की कमी होती है, जो डिहाइड्रेशन शरीर में इंफ्लामेशन और स्किन एजिंग को तेजी से बढ़ाने लगती है. लेकिन, सुबह खाली पेट इन चीजों के साथ मिलाकर पानी पीने से शरीर को फायदा पहुंचता है और स्किन ग्लो करने लगती है.

1. नींबू – Nimbu Pani Benefits
नींबू में विटामिन-सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स की भरमार होती है, जो लिवर को साफ करने में मदद करता है. जब लिवर साफ और हेल्दी बनता है, तो त्वचा पर एक अलग ही चमक आने लगती है. क्योंकि, लिवर का स्वास्थ्य और कार्य स्किन पर सीधा असर डालता है. इसलिए एक गिलास पानी में 1 नींबू का रस डालकर सुबह के वक्त खाली पेट पी लें.

2. पुदीना – Pudina ka Pani
पुदीना मिलाकर पानी पीने से शरीर शांत और ठंडक पाता है. इसके अलावा, आपका डाइजेशन भी बेहतर तरीके से काम करने लगता है. पुदीना और पानी चेहरे के मुंहासे, जलन, स्किन इंफेक्शन में राहत दे सकता है. आप 1 गिलास पानी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर उबाल लें. अब ये पानी ठंडा करके पी लें.

3. तुलसी – Tulsi benefits
घर में रखा तुलसी का पौधा कई महंगे स्किन प्रॉडक्ट्स से ज्यादा फायदा दे सकता है. तुलसी के पत्तों में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों, झुर्रियां और अत्यधिक वजन को कम करने में मदद करते हैं. वहीं, तुलसी में मौजूद फ्लेवोनोइड्स स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं. इसलिए आप 1 गिलास पानी में रातभर तुलसी की पत्तियां भिगोकर रखें और सुबह यह पानी पीएं.

4. अदरक – Adrak ke fayde
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पानी में अदरक मिलाकर पीना भी लाभदायक होता है. इसके लिए आप अदरक के कुछ स्लाइस रातभर 1 गिलास पानी में डालकर रख दें. सुबह उठकर इस पानी को पी लीजिए. यह ड्रिंक स्किन एजिंग को धीमा करने में मददगार होती है और आप कम उम्र में बूढ़े दिखने से बच जाते हैं.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.





Source link

  • Tags
  • drinks for glowing skin
  • glowing skin drinks
  • Glowing skin tips
  • hindi skin care
  • how to increase face glow
  • skin care tips in hindi
  • Water benefits for skin
  • water with empty stomach
  • खाली पेट पानी पीने के फायदे
  • ग्लोइंग स्किन के लिए ड्रिंक्स
  • ग्लोइंग स्किन टिप्स
  • ग्लोइंग स्किन ड्रिंक
  • चेहरे की चमक कैसे बढ़ाएं
  • स्किन केयर टिप्स इन हिंदी
  • स्किन केयर हिंदी
  • स्किन को पानी के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular