Tuesday, March 29, 2022
HomeसेहतHina Khan Beauty Secret: वर्कआउट से पहले हिना खान लगाती हैं ये...

Hina Khan Beauty Secret: वर्कआउट से पहले हिना खान लगाती हैं ये खास चीज, चेहरे पर आ जाता है गुलाबी निखार


लोग अक्सर हीरोइन्स के स्किन केयर रुटीन के बारे में खोजते रहते हैं, ताकि अपनी स्किन को भी वह उनकी तरह चमकदार और ग्लोइंग बना सकें. इसलिए हम इस आर्टिकल में हिना खान का ब्यूटी सीक्रेट लेकर आए हैं. जिससे एक्ट्रेस को ग्लोइंग और हेल्दी स्किन मिलती है. इस खास घरेलू उपाय को हिना खान वर्कआउट से पहले चेहरे पर लगाती है. जिससे उनके चेहरे पर गुलाबी निखार भी आता है. आइए जानते हैं कि चमकदार त्वचा के लिए एक्ट्रेस हिना खान का ब्यूटी सीक्रेट (skin care routine of hina khan) क्या है?

Hina Khan Skin Care TIPS: चेहरे पर गुलाबी निखार लाता है ये घरेलू उपाय
हिना खान ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट के बाद एक फोटो शेयर की. जिसमें उनके चेहरे पर गुलाबी निखार देखा जा सकता था. लोगों ने कमेंट बॉक्स में हिना खान के इस गुलाबी निखार का राज पूछा, तो उन्होंने यूट्यूब वीडियो शेयर करके एलोवेरा आइस क्यूब के बारे में जानकारी दी. जिसे वह वर्कआउट से पहले चेहरे पर लगाती है. इसके पीछे उनका मानना है कि वर्कआउट के दौरान एलोवेरा उनकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने में मदद करता है. शायद आपको पता नहीं होगा कि एलोवेरा को संस्कृत में घृत कुमारी (Sanskrit name for aloe vera) कहते हैं. ग्वारपाठा या क्वारगंदल भी इसी के नाम हैं.

Aloe vera Ice Cube: घर पर बनाकर कैसे इस्तेमाल करें एलोवेरा आइस क्यूब

  1. सबसे पहले एलोवेरा का एक पत्ता लेकर उसे धो लें.
  2. अब इस पत्ते के दोनों तरफ के किनारों को थोड़ा काट लें. जिससे उसके कांटे निकल जाएं.
  3. इसके बाद पत्ते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  4. अब आपको इन टुकड़ों के एक तरफ का छिलका उतारना है और इन्हें फ्रिज में रखकर जमने का इंतजार करना है.
  5. अब आपका एलोवेरा आइस क्यूब तैयार है. आप छिलके की तरफ से एलोवेरा आइस क्यूब को पकड़कर चेहरे पर रब कर सकते हैं.

Aloe Vera Ice Cube Benefits: एलोवेरा आइस क्यूब लगाने के फायदे

  1. एलोवेरा आइस क्यूब लगाने से आपके चेहरे के रोमछिद्र टाइट होते हैं और आप पहले से ज्यादा जवान दिखाई देते हैं.
  2. एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट होता है, जो चेहरे को नमी प्रदान करने में मदद करता है.
  3. एलोवेरा आइस क्यूब स्किन की इलास्टिसिटी सुधारने और स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है.
  4. एलोवेरा आइस क्यूब से चेहरे की पफीनेस कम होती है और फेस को इंस्टेंट फ्रेशनेस भी मिलती है.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.





Source link

  • Tags
  • actress hina khan
  • aloe vera benefits
  • Aloe Vera Gel
  • aloe vera ice cubes
  • aloe vera ice cubes benefits
  • hina khan beauty secret
  • hina khan skin care routine
  • how to look younger
  • how to tighten skin
  • sanskrit name for aloe vera
  • एक्ट्रेस हिना खान
  • एलोवेरा आइस क्यूब
  • एलोवेरा आइस क्यूब के फायदे
  • एलोवेरा का संस्कृत नाम
  • एलोवेरा के फायदे
  • एलोवेरा जेल
  • स्किन को जवान कैसे बनाएं
  • स्किन को टाइट कैसे करें
  • हिना खान ब्यूटी सीक्रेट
  • हिना खान स्किन केयर रुटीन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular