इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दिन का दूसरा मुकाबला मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और फाफ की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया। डी वाई पाटिल स्टेडियम में खले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए। कप्तान डुप्लेसी ने 88 रन बनाए…वहीं कोहली ने 41 और कार्तिक ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। जबाव में पंजाब ने ओडियन स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत 6 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। स्मिश महज 8 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, धवन और राजपक्षे ने 43-43 रनों का योगदान दिया।
प्लेइंग इलेवन –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विले, शहबाज नदीम, हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
पंजाब किंग्स इलेवन: मयंग अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, एल लिविंगस्टोन, बी राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, एस खान, राज बावा, ए सिंह, एच बराड़, एस शर्मा, राहुल चाहर