भारत ने मुंबई में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले मेजबान टीम इंडिया ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को समाप्त किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 167 रनों पर ढेर हो गई। कीवी टीम पहली पारी में सिर्फ 62 रन ही बना सकी थी।