Thursday, December 30, 2021
HomeसेहतHigh Cholesterol Symptoms : अगर आपके बॉडी के इन हिस्सों से हेयर...

High Cholesterol Symptoms : अगर आपके बॉडी के इन हिस्सों से हेयर लॉस हो रहे है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो सकता है | high-cholesterol-symptoms-hair-loss-toes-feet-or-legs | Patrika News


High Cholesterol Symptoms :कोलेस्ट्रॉल का लेवल यदि शरीर में बढ़ जाता है तो शरीर को अनेकों दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं जैसे कि हार्ट से जुड़ी समस्याओं से लेकर आपके बॉडी में अलग-अलग प्रकार कि दिक्कतें आ सकती हैं,ऐसे में आपको जानना चाहिए कि यदि आपके बॉडी के इन हिस्सों से हेयर लॉस हो रहे है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत भी हो सकता है।

नई दिल्ली

Published: December 29, 2021 07:32:52 pm

नई दिल्ली। High Cholesterol Symptoms :आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि शरीर में कोई न कोई परेशानी लगी ही रहती है उसमें ये हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की परेशानी भी शामिल है, यदि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने लगता है तो आपको अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे दिल से जुड़ी समस्याएं, इम्युनिटी का कमजोर हो जाना आदि। लेकिन आप सोंच रहे कि यदि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है तो इसका पता कैसे लगाया जा सकता है ऐसे में हम आपको इन कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगें जो यदि आपके शरीर में भी दिखते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल के बढ़ने के कारण भी हो सकते हैं।

High Cholesterol Symptoms

गर्दन व सिर के पीछे वाले हिस्से में दर्द होना व बालों का तेजी से झड़ना
यदि आपको कई दिन से ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं कि आपके सिर दर्द के साथ-साथ साथ पीठ में दर्द बना हुआ है और वहीं बाल भी तेजी से गिर रहे हैं तो ऐसे में आपको सतर्कता बरतने कि जरूरत होती है क्योंकि ये एक ऐसा लक्षण हो सकता है जो आपको बताता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल तेजी से बढ़ा हुआ है जिसे कम करने कि आवश्य्कता है। यदि आपको ऐसे लक्षण कई दिन से नजर आ रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएँ और कोलेस्ट्रॉल की सही तरीके से जांच कराएं।

हाथों में खुजली होना व दर्द होना
क्या आपको पता है कि यदि आपके हाँथ में से हल्के-हल्के रोएं अपने आप भी निकल रहे हैं या हांथों में लगातार खुजली या दर्द बना हुआ है तो इसका कारण बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल भी हो सकता है, ये एक ऐसा लक्षण होता है जिसको लोग आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आपको ऐसे लक्षणों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये एक प्रकार का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है और इसे कम करने कि बेहद जरूरत है। आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं कोलेस्ट्रॉल के लेवल की जांच भी आप करवा सकते हैं। ताकि बाद में आपको दिक्कत का सामना न करना पड़े।

पलकों पर पीले रंग की ग्रोथ होना
यदि आपके पलकों में भी पीले रंग की ग्रोथ हो रही है तो ऐसे में ये संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है, वहीं ये ग्रोथ इस बात का भी संकेत देता है कि आपके खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसे आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए वहीं आपको डॉक्टर के पास भी तुरंत जाना चाहिए।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • cholesterol
  • cholesterol level
  • High Cholesterol | Health News | News
RELATED ARTICLES

Health Tips : क्या डेटॉक्स फ़ूड सच में बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकाल कर शरीर की सफाई करते है ? | Do Cleanses...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एक शापित किला मेहरानगढ़… Mystery of Mehrangarh kila…!!!

न्‍यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्‍यास का ऐलान, इस तारीख को खेलेंगे आखिरी मैच