Food In High Cholesterol: यदि शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो आपको हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बहुत ही ज्यादा होता है। ऐसे में आपको इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा मात्रा में कोलेस्ट्रोल युक्त चीजों का सेवन न करें।
Published: April 13, 2022 06:13:23 pm
कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने पर शरीर को अनेकों दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। इसलिए ऐसे फूड्स का सेवन करना चाहिए जिसमें कि कोलेस्ट्रोल कि मात्रा सिमित हो क्योंकि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा यदि ज्यादा हो जाती है तो व्यक्ति के बॉडी में अनेकों दिक्कतें हो सकती हैं। कोलेस्ट्रोल के बढ़ने से हार्ट अटैक, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियां और आदि दिक्कतें हो सकती हैं। कोलेस्ट्रोल के बढ़ने का मुख्य कारणों कि बात करें तो डाइट इसमें अहम भूमिका निभाती है।
इसलिए आपको ऐसे फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए जिसमें कि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है।
High Cholesterol Foods
1.पनीर का सेवन: पनीर में प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर होती है। लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन सेहत को नुकसान भी पंहुचा सकता है क्योंकि इसमें वसा की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है। इसलिए पनीर का सेवन लिमिटेड मात्रा में ही करें।
2.फ़ास्ट फ़ूड: फ़ास्ट फ़ूड की बात करें तो इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है। ज्यादा मात्रा में यदि आप पनीर का सेवन करते हैं तो आपको अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फ्राइड फ़ूड में आप फ्रेंच फ्राइज, पिज़्ज़ा का सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आपकी हडि्डयां जानिए क्यों हो रही कमजोर? इन टिप्स से मजबूत करें बोन डेंसिटी
यह भी पढ़ें: बादाम का तेल स्किन ही नहीं, हार्ट से लेकर ब्लड शुगर तक को कंट्रोल करने में है मददगार
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
अगली खबर