नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प मार्च 2022 में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने रही है. कंपनी के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि दोपहिया वाहन दिग्गज प्रीमियम उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला लॉन्च करने की भी योजना बना रहे हैं. ऑटोमेकर आंध्र प्रदेश में चित्तूर प्रोडक्शन प्लांट से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारेगी.
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प काफी समय से अपनी महत्वाकांक्षी पहली इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना पर काम कर रही है. कंपनी ने पिछले साल आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहले ही खुलासा कर दिया है. यह TVS iQube, Bajaj Chetak, Ola S1 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगा. कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन रोलआउट योजनाओं पर गुप्ता ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प सभी सेगमेंट को कवर करेगा.
ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 पर मिल रहा हजारों का कैशबैक ऑफर, सिर्फ 3,999 देकर ला सकेंगे घर
चार्जिंग स्टेशन भी बनाएगी कंपनी
इससे पहले Hero MotoCorp और ‘महारत्न’ एवं फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने साझेदारी का ऐलान किया था. इसके जरिए दोनों कंपनियां देशभर में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए सहयोग किया गया है. इस बड़े कदम से भारत को इलेक्ट्रिफाई करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिलने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प के इरादे
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं सीईओ डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से उद्योग को आगे बढ़ाने और भविष्य के लिए उसका नेतृत्व करने में अग्रणी रहा है. एक बार फिर, ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर विकास के लिए तैयार हैं, हम इसका नेतृत्व करने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं. बिजनेस के कार्बनिक एवं अकार्बनिक विस्तार के लिए हमारे प्रयासों के जरिए हम मोबिलिटी के उभरते रुझानों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hero motocorp