Hero Bike Price Rise: टू-व्हीलर बनाने वाली प्रमुख कंपनी Hero MotoCorp ने कहा है कि अगले साल 4 जनवरी से वह स्कूटर और मोटरसाइकिल के दामों में 2,000 रुपये तक का इजाफा करेगी. दोपहिया वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतें 2,000 रुपये तक बढ़ाई जाएंगी. कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित कर दिया है. कंपनी की कहना है कि बढ़ती लागत कीमतों के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया है.
Hero MotoCorp का कहना है कि किसी बाइक या स्कूटर की कीमत में कितना इजाफा होगा यह मॉडल पर निर्भर करेगा.
कंपनी ने कही ये बात
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी 4 जनवरी, 2022 से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों (ex-showroom prices) में बढ़ोतरी करेगी. वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि के चलते कीमतों में यह बदलाव आवश्यक हो गया है.
1 जनवरी से पहले ₹2.55 लाख तक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं कार, जानिए क्या है वजह?
पिछले छह महीने के भीतर हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने 1 जुलाई को मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 20 सितंबर को 3,000 रुपये का इजाफा किया था.
सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी
बता दें कि दोपहिया वाहन बाजार में हीरो मोटोकार्प लीडर है. इस समय इसकी करीब 36 फीसदी की हिस्सेदारी है. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (पहले हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड) देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है. साल 2001 में हीरो मोटोकॉर्प को देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी और वर्ल्ड नंबर वन टू-व्हीलर कंपनी का दर्जा मिला. हीरो मोटोकॉर्प के गुड़गांव, धारुहेड़ा, हरिद्वार और राजस्थान के नीमराना में प्लांट हैं.
सरकार ने लॉन्च किया नई गाड़ियों का BH Series रजिस्ट्रेशन मार्क, जानें क्या होगा फायदा
इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), रेनो (Renault), टाटा मोटर्स (Tata Motors), होंडा कार्स (Honda Cars) और टोयोटा (Toyota) समेत अन्य वाहन निर्माताओं ने भी जुलाई-अगस्त में कीमतें बढ़ाई थीं.
टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह 1 जनवरी से अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों को बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने बताया था कि उसने कमोडिटी और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से 2.5 फीसदी की रेंज में कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Bike news, Hero motocorp