Log9 के साथ साझेदारी की घोषणा Hero Electric ने एक प्रेस रिलीज़ के जरिए दी। Log9 InstaCharge RapidX बैटरी पैक तेजी से तो चार्ज होते ही हैं, इसके अलावा इनकी एक खासियत यह भी है कि इनमें बैटरी की क्षमता तेज़ी से घटती नहीं है। Log9 के इन बैटरी पैक का इस्तेमाल -30° से 60°C तक के तापमान में किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इनमें 10 साल से ज्यादा की लाइफ भी मिलती है। इनमें सेफ्टी का भी पूरा इंतज़ाम है। इन्हें इस तरह से विकसित किया गया है कि ये अत्यधिक तापमान में भी सुरक्षित तरीके से काम कर सके।
रिलीज़ के जरिए Hero Electric के सीईओ सोहिंदर गिल (Sohinder Gill) ने कहा, (अनुवादित) “पेट्रोल के विपरीत, E-2W पर चार्ज सीमित है, जिससे ड्राइविंग रेंज कम हो जाती है। 2019 में हमने रेंज को दोगुना करने के विकल्प वाली बाइक्स लॉन्च कीं। हमारी सभी बाइक्स में आसानी से हटाने योग्य बैटरी भी होती हैं और हमारे कई ग्राहक अब कार्यस्थल पर या अपने अपार्टमेंट में अपनी पोर्टेबल बैटरी चार्ज कर रहे हैं।”
कंपनी का कहना है कि इन बैटरी पैक्स को मार्केट में सीधे तौर पर सेल और बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BASS) बिजनेस मॉडल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी कीमतों को कम से कम रखा जाएगा, जिसके चलते BASS बिजनेस मॉडल का फायदा कमर्शियल फ्लीट ऑपरेटर्स को भी मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।