नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अपनी फेमस XPulse रेंज की मोटरसाइकिलों में एक नया वैरिएंट लॉन्च करने के लिए तैयार है. ड्यूल पर्पस वाली इस बाइक का यह 4-वाल्व वर्ज़न होगा जिसे कुछ दिनों पहले सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था जिसे हीरो XPulse 200 4V नाम दिया गया है.
Xpulse 200 4V का डिजाइन – भारत के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने ऑफिशियली एक छोटा टीज़र क्लिप जारी किया है जो मोटरबाइक के एक्सटेरियर बॉडी पार्ट्स पर प्रकाश डालता है. छोटे टीज़र वीडियो से बाइक के नीले और सफेद फ्रंट फेंडर का पता चलता है जिसे पहले की कुछ पिक्चर में भी दर्शाया गया है. क्लिप से यह भी पता चला कि बाइक एक डेडिकेटेड ऑफ-रोड एक्सपीरियंस के लिए हीरो की रैली किट का उपयोग प्रॉपर नॉबी टायर के साथ करेगी.
यह भी पढ़ें: Kia India ने सितंबर में की बंपर सेल, कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में बेचीं 14,441 कार
Xpulse 200 4V की कीमत – अपकमिंग Xpulse 200 4V की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत ₹1.21 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी. Xpulse 200 4V की कीमत ₹ 1.25 लाख से ₹ 1.30 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) के बीच होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Pregnancy के दौरान ड्राइविंग के समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल, टिप्स फॉर कार ड्राइविंग
Xpulse 200 4V का इंजन – कंपनी ने 199.6cc, ऑयल-कूल्ड मोटर के नए 4-वाल्व वर्ज़न का उपयोग किया है जिसमे 4-वाल्व हेड के उपयोग से हाई स्पीड के लिए इंजन के प्रदर्शन में सुधार होने की संभावना है और कंपनी का कहना है कि बाइक में ओवरआल पावर और टॉर्क आउटपुट सेम ही रहेगा. मोटरबाइक के इस नए मौजूदा मॉडल में 17.8bhp की अधिकतम शक्ति और 16.45Nm का पीक टॉर्क उपस्थित है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.