नई दिल्ली. देश का प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी (Hero Eddy) को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 72,000 रुपये रखी गई है.
Hero Eddy की खास बात यह है कि इसमें कम कीमत में बेहतरीन लुक के साथ-साथ ए़डवांस फीचर्स मिलेंगे. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी रनआउट जैसे कॉफी की दुकानों, किराने लाने के लिए समेत कई कामों के लिए बेहतरीन स्कूटर साबित होगा.
ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 पर मिल रहा हजारों का कैशबैक ऑफर, सिर्फ 3,999 देकर ला सकेंगे घर
हीरो एडी में ई-लॉक, फाइंड माई बाइक, रिवर्स मोड, बड़े बूट स्पेस और फॉलो मी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. ये सभी फीचर्स इसे परेशानी मुक्त सवारी अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाती हैं. खरीदारों के पास एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर स्कीम- लाइट ब्लू और येलो में खरीदने का विकल्प होगा. साथ ही, इसे एडी की सवारी करने के लिए किसी पंजीकरण प्लेट या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. हीरो का दावा है कि यह निजी लास्ट-माइल मोबिलिटी के लिए एक भविष्य और स्टाइलिश समाधान है जो प्रदूषण मुक्त भी है.
हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल ने हीरो एडी के लॉन्च पर कहा, “हीरो एडी को लॉन्च करते हुए हमें काफी रोमांचित हैं, जिसमें स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स के साथ एक जबरदस्त ऑन-रोड उपस्थिति होगी. स्कूटर को परेशानी मुक्त सवारी अनुभव के साथ मिलकर कार्बन-मुक्त भविष्य की दिशा में योगदान करने के लिए व्यक्ति के सचेत प्रयासों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हमें विश्वास है कि हीरो एडी आराम और आवश्यकता की पेशकश करते हुए एक आदर्श वैकल्पिक मोबिलिटी चॉइस बनेगा.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में एक पावर प्लेयर है और हाल ही में घोषणा की कि वह अपने उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लुधियाना में अपने प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है. कंपनी के देश भर में 750 से अधिक बिक्री और सर्विस आउटलेट भी हैं. और अपने ग्राहकों के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Scooter