Saturday, April 9, 2022
Homeटेक्नोलॉजीHero की ये पॉपुलर बाइक हुई महंगी, splendor कुछ मॉडल हुए...

Hero की ये पॉपुलर बाइक हुई महंगी, splendor कुछ मॉडल हुए बंद, देखें नई प्राइस लिस्ट


नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर स्प्लेंडर (Splendor) सीरीज की बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. स्प्लेंडर सीरीज अब ₹500 से ₹1,000 तक महंगी हो गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, मोटरसाइकिलों पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य मोटरसाइकिलें भी महंगी हो गई हैं.

कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा पहले बेचे गए कुछ वेरिएंट को भी लाइनअप से बंद कर दिया गया है. इन मॉडलों में स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन, सुपर स्प्लेंडर ड्रम और सुपर स्प्लेंडर डिस्क पुराने मॉडल शामिल हैं. यहां Splendor के सभी मॉडल की नई प्राइस लिस्ट दी गई है.

ये भी पढ़ें- e-cycles क्या है, कैसे करती है ये काम और इसके फायदे क्या हैं? यहां जानिए सबकुछ

  • स्प्लेंडर प्लस: ₹69,380
  • स्प्लेंडर प्लस i3S: ₹70,700
  • स्प्लेंडर प्लस i3S मैट शील्ड गोल्ड: ₹71,700
  • 2022 सुपर स्प्लेंडर ड्रम: ₹75,700
  • 2022 सुपर स्प्लेंडर डिस्क: ₹79,600

काफी दमदार है स्प्लेंडर का इंजन
हीरो सुपरस्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में बीएस-6 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 10.72 बीएचपी पावर और 10.6 एनएम आउटपुट जनरेट करता है. स्प्लेंडर प्लस 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर पर चलता है, जो 8,000rpm पर 7.91bhp और 6,000rpm पर 8.05Nm का जनरेट करता है.

ये भी पढ़ें- Honda की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, इस सस्ती कार पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

मार्च में बढ़ी कंपनी की बिक्री
कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने मार्च 2022 में टू-व्हीलर वाहनों की 4,50,154 इकाइयां बेची हैं. हीरो ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,15,764 टू-व्हीलर वाहन बेचे, जबकि 34,390 यूनिट्स को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया है. कंपनी ने कहा कि यह पिछले महीने बेची गई इकाइयों के मुकाबले ज्यादा है, क्योंकि उसने फरवरी 2022 में 358,254 मोटरसाइकिल और स्कूटर एक्सपोर्ट किए थे.

Hero की सभी टू-व्हीलर हुई महंगी
Hero MotoCorp इससे पहले अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमत बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत 5 अप्रैल से लागू हो गई हैं. मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतें 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी इसकी पीछे रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस कीमत बढ़ोतरी के प्रभाव को कंपनी आंशिक रूप से ऑफसेट करने करने जा रही है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hero motocorp



Source link

  • Tags
  • Hero
  • Hero Splendor
  • hero splendor black
  • hero splendor bs6
  • hero splendor new version
  • hero splendor plus price 2022
  • Hero Splendor price
  • hero splendor price 2022
  • hero splendor price in india
  • Splendor price hike
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular