Heat Stroke Prevention Tips: गर्मियों के मौसम में तेज धूप में ज्यादा देर बाहर रहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है क्योंकि लू और अन्य गंभीर बीमारी का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में यदि आप ज्यादा देर बाहर यानी धूप में काम करते हैं तो इन टिप्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
Updated: April 10, 2022 09:51:48 am
Heat Stroke Prevention Tips: गर्मियों में तेज धूप और गर्म हवाएं हमारे शरीर से पानी निकाल देती हैं और इसी के साथ ही डिहाइड्रेशन का खतरा भी दो गुना ज्यादा बढ़ने का खतरा बना रहता है। साथ ही लू लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। ये लू इतनी खतरनाक होती है कि व्यक्ति कि मौत भी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल विकल्प के बारे में बताएंगें जो गर्मी से बचाने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं। गर्मी से तो आप बचें ही रहेंगें साथ ही साथ लंबे समय तक स्वस्थ भी बने रहेंगें।
Heat Stroke Prevention Tips
1.नारियल पानी का करें सेवन: नारियल पानी का सेवन गर्मियों में बेहद फायदेमंद होता है। इसके रोजाना सेवन से डिहाइड्रेशन का खतरा कम हो जाता है। नारियल पानी विटामिन सी, विटामिन ए, कार्बोहायड्रेट के जैसे अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके रोजाना सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी मिलता है।
2.प्याज का सेवन: गर्मियों के मौसम में प्याज का सेवन बेहद लाभकारी होता है। प्याज एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी इन्फ्लामेट्री के जैसे कई सारे फायदेमंद तत्वों से भरपूर होता है। इसमें ऑब्जर्विंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है और ये हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप ज्यादा तेज धूप में काम कर रहें हैं और इसके चलते सिर दर्द बना रहता है तो प्याज के रस को भी सिर में लगा सकते हैं। गर्मी से तो आप बचे ही रहेंगें साथ ही प्याज का सेवन पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है।
3.पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें: गर्मी के मौसम में पसीना बहुत ही ज्यादा निकलता है, ऐसे में डिहाइड्रेशन होने का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। पानी हीट स्ट्रोक के खतरे को कम करती है साथ ही साथ गर्मी से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करने में भी ये असरदार होती है। इसलिए जब भी बाहर जाएँ तो पानी को अपने साथ जरूर रखें।
अगली खबर