Sunday, March 13, 2022
HomeसेहतHearing Loss: इन 2 गलत आदतों के चलते सुनने में होने लगेगी...

Hearing Loss: इन 2 गलत आदतों के चलते सुनने में होने लगेगी परेशानी, ये लक्षण दिखते ही तुरंत बदल लें


Hearing Loss: क्या आपको भी सुनने में दिक्कत होती है? या फिर किसी से बात करते वक्त आप तेज आवाज में बात करते हैं? ये दोनों स्थितियां हियरिंग लॉस के लक्षण हो सकते हैं. हियरिंग लॉस यानी सुनने की क्षमता में कमी होता है. सुनने की शक्ति एक ऐसी शक्ति है, जिसके माध्यम से दुनिया से हमारा संपर्क बनता है. इसका कमजोर होना या न होना काफी हद तक हमारी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है. 

हियरिंग लॉस के लक्षण (Hearing loss symptoms)
हियरिंग लॉस की समस्या होने  पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं. ऐसे में इन लक्षणों पर गौर करना बेहद जरूरी होता, ताकि समस्या को बढ़ने से रोका जा सके.

  1. तेज आवाज में टीवी देखना
  2. तेज आवाज में रेडियो या गाने सुनना
  3. बातचीत सुनने और समझने में दिक्कत आना
  4. कान से भनभनाहट की आवाज आना
  5. फोन पर कम सुनाई देना और तेज आवाज में बोलना

हियरिंग लॉस यानी सुनने में तकलीफ होना वैसे तो किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ सुनने की क्षमता में कमी आना सामान्य होता है. ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में ये समस्या देखने को मिलती है. इसके अलावा कुछ ऐसी गलतियां भी हैं, जो समय से पहले आपके हियरिंग लॉस समस्या का शिकार बना सकती हैं. नीचे जानिए ऐसी ही 2 गलतियों के बारे में.

1. कानों को गीला रखना
अगर आप कानों को अक्सर गीला रखते हैं तो इससे सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने से कान में फंगल इंफेक्शन (ऑटोमाइकोसिस) हो सकता है. ये समस्या ज्यादातर तैराकी करने वालों में देखने को मिलती है. इस रोग में कान की नलिका के बाहरी भाग में संक्रमण हो जाता है. संक्रमण की वजह एस्पर्गिलस व कैंडिडा नामक जीवाणु होते हैं,जो नमी की वजह से तेजी से फैलने लगते हैं.

2. तेज म्यूजिक सुनना
अगर आप तेज म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो इस आदत को जल्द बदल लें. क्योंकि बहुत तेज म्यूजिक सुनने और ऑडियो डिवाइसेज के ज्यादा इस्तेमाल से कान के काम करने की क्षमता पर असर पड़ता है, तो इस बात का ध्यान रखें. जब आप लाउड म्यूजिक सुनते हैं तो कुछ ही समय बाद आसपास की ध्वनियां धीमी लगने लगती हैं. ये हमें अक्सरस महसूस भी होता है. लगातार लाउड म्यूजिक सनने से धीरे-धीरे आपके सनुने की झमता कम हो जाएगी और आपको पता नहीं चलेगा. 

हियरिंग लॉस के अन्य कारण

  • अनुवांशिकता
  • कान के पर्दे में खराबी
  • मशीनों की तेज आवाज के साथ काम करना

हियरिंग लॉस की समस्या से बचने के टिप्स

  1. कानों में बार-बार ईयरबड्स और पिन न डालें. 
  2. नहाते वक्त कान में पानी डालने से बचें.
  3. तेज आवाज के बीच कान में रूई लगाकर रखें.
  4. अधिक तेज आवाज में टीवी या गाने न सुनें. 

Weight Loss: वजन घटाना है तो इस तरह खाना शुरू करें मेथी, तेजी से पिघलेगी पेट की चर्बी

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​

WATCH LIVE TV

 





Source link

  • Tags
  • deafness habit
  • deafness problem
  • hearing loss
  • hearing loss symptoms
  • other causes of hearing loss सुनने की क्षमता में कमी
  • बहरापन की आदत
  • बहरापन की समस्या
  • सुनने की क्षमता में कमी
  • हियरिंग लॉस के अन्य कारण
  • हियरिंग लॉस के लक्षण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular