Friday, December 17, 2021
HomeसेहतHealthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें...

Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें अपने रोजाना कि डाइट में शामिल | best foods to increase and boost your metabolism | Patrika News


Healthy Metabolism: आपके बॉडी में जो फ़ूड एनर्जी में कन्वर्ट होता है उसे ही मेटाबॉलिज्म कहा जाता है। यदि बॉडी में मेटाबॉलिज्म की कमी हो जाए तो इससे आपको अनेकों परेशानियों का समाना करना पड़ सकता है। जैसे कि मांसपेशियों में दर्द होना व कमजोर हो जाना, पीरियड्स में पेन होना,त्वचा में रूखेपन की समस्या होना आदि।

नई दिल्ली

Published: December 16, 2021 01:28:40 pm

नई दिल्ली। Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म की बात करें तो ये शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसे वहीं हम चयापचय के नाम से भी जानते हैं। जो भी आप खाते हैं वो एनर्जी में बदल जाता है इसी प्रोसेस को मेटाबॉलिज्म कहा जाता है। मेटाबॉलिज्म शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है,यदि इसकी भरपूर मात्रा आपके शरीर में बनी रहती है तो आप लंबे समय तक एक्टिव बने रहते हैं। वहीं ये बॉडी को सही से वर्क करने में भी मदद करता है इसकी कमी हो जाए तो आपको अनेकों दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। जैसे कि ड्राई स्किन, वेट बढ़ना, जोड़ों में दर्द व सूजन की समस्या, पीरियड्स में दर्द होना आदि।
इसलिए इसकी कमी न हो ऐसे में आपको इन फूड्स को अपने रोजाना की डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

Healthy Metabolism

1.दालें और फलियां
यदि आप दालों और फलियों को अपने डाइट में शामिल करते हैं तो ये आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आप अपनी डाइट में मूंग,मसूर,बीन्स,मूंगफली के जैसे पोषक तत्वों को रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनके सेवन से शरीर से कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं वहीं ये मेटाबॉलिज्म के रेट को बढ़ाने में भी सहयक हो सकता है। इनके सेवन से होने वाले और फायदों कि बात करें तो ये फाइबर से भरपूर होते हैं जो सेहत के साथ-साथ डाइजेशन को बूस्ट करने में भी सहयक हो सकते हैं।

Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें अपने रोजाना कि डाइट में शामिल2.प्रोटीन युक्त फूड्स को करें डाइट में शामिल
यदि आप अपने मेटाबॉलिज्म को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में मेटाबॉलिज्म से युक्त फूड्स आपकी मदद कर सकते हैं। प्रोटीन युक्त फूड्स में आप नट्स,मछली,दूध,दही,फलियां,अंडा,हरी सब्जियां के जैसी चीजों को रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं। प्रोटीन युक्त फ़ूड आपके मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है वहीं इनके रोजाना सेवन से आपके मांसपेशियों में दर्द की समस्या भी दूर हो जाती है। साथ ही साथ ये वेट कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं।
Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें अपने रोजाना कि डाइट में शामिल3.ग्रीन टी
ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा सहायक होती है। ग्रीन टी में एक एपिगैलोकैटेचिन-3 गेलेट नामक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये तत्व आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने व उन्हें बूस्ट करने में सहायक होता है। वहीं ग्रीन टी के सेवन से वेट कंट्रोल से लेकर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में भी ये सहायक होता है। आपको रोजाना सुबह ग्रीन टी को अपने डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें अपने रोजाना कि डाइट में शामिल4.काली मिर्च
काली मिर्च आमतौर पर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। काली मिर्च में एक तत्व पाया जाता है जिसका नाम कैप्साइसिन होता है। ये कैलोरी को बर्न करने में भी सहयक होता है। वहीं इसका सेवन यदि रोजाना किया जाए तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता जाता है। काली मिर्च का सेवन तो आप खाने में मसाले के तौर पर तो करें हीं साथ ही साथ इसका सेवन सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ भी कर सकते हैं।
Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें अपने रोजाना कि डाइट में शामिल5.एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर भी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। एप्पल साइडर विनेगर सेहत के साथ-साथ त्वचा को कोमल बना के रखने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। एप्पल साइडर विनेगर के सेवन से ये आपके फैट को बर्न करके ऊर्जा में तब्दील कर देता है। लेकिन साथ ही साथ आपको इसकी मात्रा के ऊपर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। एप्पल साइडर विनेगर को आप खाने के साथ सेवन कर सकते हैं वहीं एक चम्मच गर्म पानी में मिक्स करके भी इसका सेवन कर सकते हैं।
Healthy Metabolism: मेटाबॉलिज्म को चाहते हैं बढ़ाना तो इन फूड्स को करें अपने रोजाना कि डाइट में शामिल
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • metabolism | Health News | News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

PROPHET BAJINDER SINGH MINISTRY 12 DEC SUNDAY CHURCH JALANDHAR MORNING LIVE MEETING

ఇందిరా గాంధీని ఎందుకు చంపేశారు | indira gandhi death mystery in telugu | DM6 | Viral Guruji