Tuesday, March 15, 2022
Homeलाइफस्टाइलHealthy Gujiya For Holi 2022: होली पर बना रहे हैं गुझिया, तो...

Healthy Gujiya For Holi 2022: होली पर बना रहे हैं गुझिया, तो इन 3 तरीकों से बनाएं इसे टेस्‍टी और हेल्दी


Healthy Gujiya For Holi 2022: होली हो और गुझिया (Gunjiya) का आनंद ना ले पाए तो त्‍योहार का मजा फीका हो जाता है. होली के दिन गुझिया बनाने की सदियों से परंपरा रही है लेकिन इन दिनों सेहत की समस्‍याओं की वजह से कई लोग गुझिया का आनंद होली के अवसर पर नहीं उठा पाते हैं. खास तौर पर जिन लोगों को डायबिटीज की समस्‍या है या कोलेस्‍ट्राल से जूझ रहे हैं या ओबेसिटी के शिकार हैं, उनके लिए पकवान खाना जहर जैसा हो जाता है. दरअसल गुजिया के अंदर मावे या चीनी के बूरे से स्‍टफिंग की जाती है जो स्‍वाद (Tasty) में तो लाजवाब होती है लेकिन सेहत (Health) के लिए ये नुकसानदेह हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी सेहत की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो मावे की जगह गुझिया के लिए कुछ हेल्‍दी विकल्‍प मसलन, गुड, मूंग दाल, ड्राई फ्रूट्स  आदि स्‍टफिंग कर सकते हैं और गुझिया को टेस्‍टी के साथ साथ हेल्‍दी बना सकते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप इस होली घर पर गुझिया के लिए कौन सा स्‍टफिंग प्रयोग में लाएं.

ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग
गुझिया के स्‍टफिंग के लिए आप बादाम, काजू, बारीक कटा खजूर, किशमिश, दालचीनी पाउडर और कसे हुआ नारियल का मिक्‍सचर बना लें और इसे स्टफिंग की तरह यूज़ करें. आपका ये ड्राई फूड स्टफिंग गुझिया को टेस्‍टी और हेल्‍दी दोनों बनाएगा.

इसे भी पढ़ें: Mix Veg Paratha Recipe: मिक्स वेज पराठा से करें दिन की शुरुआत, बच्चे भी करेंगे पसंद

गुड़ की स्टफिंग
चीनी की जगह आप गुड का इस्‍तेमाल कर गुझिया का स्‍टफिंग बना सकते हैं. इसके लिए आप एक कड़ाही में 1 टीस्पून घी डालें और उसे गर्म कर रखें.  दूसरी तरफ गुड को बारीक काट लें और कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर पिघलने दें. थोड़ी देर हल्के-हल्के हाथों से चलाने के बाद गैस बंद करें और उसे थोड़ा सा ठंडा होने पर इसमें किशमिश, इलायची पाउडर, चिरौंजी, काजू या बदाम आदि डालकर मिलाएं.  जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे गुंझिया में भरे.

मूंग दाल की स्टफिंग
मूंग दाल को मिक्सी में पीसें और एक फ्रायपैन में घी गर्म कर इसमें पीसी हुई मूंग दाल को डालकर हल्के-हल्के हाथों से चलाएं. इसे तब तक भूनते रहें जब तक उसका रंग सुनहरा ना हो जाए. अब इस मिश्रण को गैस से उतार कर अलग रखें. अब दूसरी कड़ाही लें और इसमें मावा भून लें.  इसमें बुरा, कसा हुआ नारियल, काजू या बादाम कटे हुए और इलायची पाउडर को डालें.  अब इस मिश्रण को ठंडा होने के रखें और गुझिया की स्टफिंग तैयार है.

कैसे बनाएं गुझिया
500 ग्राम मैदा लें और उसमें घी का मोईन डालकर मिलाएं और दूध की मदद से गूथें. गूथे हुए आटे को गीले कपड़े से ढ़क कर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद इस आटे की लोई बनाएं और फिर से इसे कपड़े से ढ़क दें. अब इसे मनचाही शेप दें और स्टफिंग भरें. अब सुनहरा होने तक इसे घी में कम आंच पर भूनें.

 

इसे भी पढ़ें: Rava Dhokla Recipe: शाम की चाय के साथ लें रवा ढोकला का मज़ा

 

इस तरह बनाएं हेल्‍दी गुझिया
– गुझिया को तलने के लिए आप रिफाइंड की जगह घी का इस्तेमाल करें.
– स्टफिंग को और हेल्दी बनाने के लिए आप शुगर की जगह गुड का उपयोग करें.
– डीप फ्राई की जगह आप इसे बेक कर सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.) 

Tags: Food, Holi, Holi celebration, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • coconut gujiya recipe
  • gujiya filling
  • gujiya recipe hindi
  • gujiya recipe ingredients
  • gujiya recipe step by step with pictures
  • gujiya recipe with mawa and coconut
  • gujiya recipe without mawa
  • khoya gujiya recipe
  • mawa gujiya recipe
  • sugar free gujiya recipe
  • suji gujiya recipe
  • What do we call gujiya in English? Why is gujiya made on Holi? How long does gujiya last? How many calories are there in one gujiya? coconut gujiya recipe
  • कोकोनट गुजिया
  • खोया गुजिया
  • गुजिया का स्‍टफिंग हेल्‍दी बनाने का तरीका
  • गुड़ गुजिया
  • मावा गुजिया रेसिपी
  • शुगरफ्री गुजिया
  • हेल्‍दी गुझिया कैसे बनाएं
  • हेल्‍दी गुझिया स्‍टफिंग बनाने का तरीका
  • होली में गुझिया बनाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular