Saturday, January 22, 2022
HomeसेहतHealth Tips: Lemon Tea पीने से सेहत को होते हैं अनेको फायदे...

Health Tips: Lemon Tea पीने से सेहत को होते हैं अनेको फायदे | Drinking Lemon Tea has many benefits for health | Patrika News


लेमन टी की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है, इसके सेवन से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है वहीं ये सर्दी-जुकाम के जैसे अन्य समस्याओं से भी आपका बचाव करता है।

नई दिल्ली

Updated: January 18, 2022 07:33:02 pm

लेमन से होने वाले फायदे के बारे में तो आप जानते ही होंगें कि इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है,लेमन विटामिन सी से भरपूर होता है वहीं इसमें और भी कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके सेहत को स्वस्थ बना के रखने में सहायक होते हैं,इसलिए लेमन को तो डाइट में शामिल करें हीं वहीं लेमन टी भी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है। आप भी जानिए यदि लेमन टी का सेवन यदि आप रोजाना करते हैं तो इससे शरीर को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

Health Tips

कोल्ड-फ्लू होने में कर सकते हैं नींबू की चाय का सेवन
नींबू की चाय का सेवन सर्दी-जुकाम के जैसी समस्या को कम करने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होता है,वहीं ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो आप इसमें अदरक मिला के भी सेवन कर सकते हैं,नींबू की चाय रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत बनाती है। कोल्ड-फ्लू होने में कर सकते हैं नींबू की चाय का सेवन।

एंटी-एजिंग गुण
नींबू सबसे आसानी से उपलब्ध और स्वादिष्ट एंटी-एजिंग खाद्य पदार्थों में से एक हो सकता है। विभिन्न त्वचा देखभाल उत्पादों में विटामिन सी एक बहुत लोकप्रिय घटक है – विशेष रूप से एंटी-एजिंग और ब्राइटनिंग बढ़ाने के लिए। हालांकि, अध्ययनों से पता चला है कि नींबू का सेवन कोलेजन सामग्री को बढ़ाकर और झुर्रियों के गठन को कम करके समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने में मदद कर सकता है। इसलिए आपको अपनी डाइट में नींबू की चाय का सेवन जरूर करना चाहिए।

गले में खरास की समस्या को करता है दूर
अध्ययनों से पता चला है कि शहद के साथ नींबू का सेवन खांसी को कम करने और आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में सहायक हो सकता है,वहीं यदि आपको सूखी खांसी आती है तो भी लेमन टी का सेवन आप कर सकते हैं,लेमन टी आपके गले में खरास को दूर कर आपको स्वस्थ बना के रखने में असरदार साबित होता है।

पाचन तंत्र के लिए लाभ
सुबह उठकर सबसे पहले नींबू के साथ गर्म पानी पीना कई लोगों की पसंदीदा दिनचर्या होती है। यह पाचन तंत्र को साफ करने, पाचन में सहायता और वजन घटाने में मदद कर सकता है। अध्ययनों से पता चला है कि इस दिनचर्या का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सुबह सबसे पहले नींबू पानी पिएं और कैफीन या कैफीनयुक्त चाय से बचें।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Benefits of Lemon Tea
  • Health News in Hindi
  • health tips in hindi
  • healthy life
  • lemon tea benefits
  • Lemon Tea Benefits | Health News | News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular