Friday, January 14, 2022
HomeसेहतHealth Tips: लंबे बाल चाहते हैं पाना तो डाइट में शामिल करें...

Health Tips: लंबे बाल चाहते हैं पाना तो डाइट में शामिल करें इन सुपरफूड्स को | include these superfoods in your daily diet for long hair | Patrika News


यदि आप अपने बालों को लंबा और घना बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में डाइट के ऊपर स्पेशल ध्यान देने कि जरूरत होती है,इसलिए आज हम आपको इन सुपरफूड्स के बारे में बताएंगें जो आपके बालों कि ग्रोथ में सहायता कर सकते हैं।

नई दिल्ली

Published: January 13, 2022 10:10:42 pm

यदि आप भी बालों को लंबा और घना बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको डाइट के ऊपर स्पेशल केयर कि जरूरत होती है,एक अच्छी डाइट रूटीन को फॉलो करने से न केवल आपकी सेहत स्वस्थ रहेगी वहीं आपके बाल भी लंबे और घने बने रहेंगें,इसलिए आज हम आपको आज ऐसे कुछ सुपरफूड्स के बारे में बताएंगें जो आपके बालों के ग्रोथ के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

Health Tips

सब्जियों और फलों को करें डाइट में शामिल
यदि आप सब्जियों और फलों को डाइट में शामिल करते हैं तो इससे ने केवल आप स्वस्थ रहते हैं वहीं ये आपके बालों कि ग्रोथ में भी बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होते हैं, यदि आप रोजाना कि डाइट में हरी सब्जी और फलों को शामिल करते हैं तो इससे लंबे समय तक आपके बाल घंने बने रहते हैं और ये बालों के ग्रोथ के लिए भी असरदार साबित होते हैं,इसलिए यदि आप बालों को घना बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में हरी सब्जियों के साथ-साथ फलों को भी डाइट में जरूर शामिल करें।

आंवला
आँवला की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाते हैं, वहीं आंवला एक नहीं बल्कि कई सारे औषिधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं, यदि आप अपने बालों को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में आंवला को डाइट में शामिल कर सकते हैं,इसके सेवन से न केवल आपके बालों को मजबूती मिलेगी बल्कि ये बालों को बढ़ा के रखने में असरदार साबित होगा। आवलें के साथ-साथ आप इसके जूस को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

चुकंदर का सेवन
चुकंदर का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है,चुकंदर की बात करें तो इसको यदि आप डाइट में शामिल करते हैं तो ये आपके शरीर में खून को तो बढ़ाता ही है वहीं ये बालों कि ग्रोथ के लिए भी अच्छे होते हैं,इसलिए आप चुकंदर का सेवन कर सकते हैं इसका सेवन सेहत को स्वस्थ तो रखेगा ही वहीं बालों के टूटने की समस्या भी दूर हो जाएगी।

दूध को करें डाइट में शामिल
यदि आप भी तेजी से टूटते हुए बालों की समस्या से परेशान हैं और इन्हे मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में दूध का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होता है,दूध के सेवन से वहीं आपके पेट से जुड़ी कई समस्यासएं भी दूर हो जाती हैं, बालों कि ग्रोथ और मजबूती के लिए दूध का सेवन एक बहुत ही ज्यादा अच्छा ऑप्शन होता है क्योंकि ये विटामिन ए की मात्रा से भरपूर होता है,इसलिए इसे आप रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • hair growth | Health News | News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular