Health Tips: ब्लड शुगर होने पर डॉक्टर के परामर्श के आलावा आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। इन घरेलू उपायों को अपनाने से न केवल ब्लड शुगर शुगर कंट्रोल में रहेगा साथ ही साथ कई गंभीर बीमारियां भी शरीर से दूर रहेंगी।
Updated: April 09, 2022 12:49:10 pm
Health Tips: डायबिटीज आजीवन रहने वाली एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी का खतरा आमतौर पर बढ़ते उम्र के लोगों को अधिक रहता है लेकिन आजकल इस बीमारी ने कम उम्र के लोगों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। डायबिटीज की समस्या होने पर बॉडी की कोशिकाएं इन्सुलिन के प्रति ठीक से प्रतिक्रिया नहीं कर पाती है। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लेना अतिआवशयक हो जाता है लेकिन साथ ही कुछ ऐसे भी घरेलू उपाय जिनको अपनाकर इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
Amazing Health benefits of gurmar for diabetes
डायबिटीज में कैसे असरदार है गुड़मार
गुड़मार में प्रचुर मात्रा में एंटी इन्फ्लामेट्री और एंटी ऑक्सीडेंट्स के जैसे कई सारे तत्व पाए जाते हैं, ये ब्लड शुगर के जैसे कई सारे गंभीर बीमारियों को नियंत्रण में रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके रोजाना सेवन से इन्सुलिन के स्राव को ये बढ़ाता है जिससे कि रक्त शर्करा का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसकी पत्तियों में कई सारे फायदेमंद तत्व पाए जाते हैं जैसे कि फॉर्मिक एसिड, ब्यूटिरिक एसिड, कार्बोहायड्रेट, क्लोरोफिल आदि। गुड़मार के पत्तियों के रोजाना सेवन से हाइपोग्लाइकेमिया उत्पन्न किए बिना ही ग्लूकोज के स्तर को कम करने कि ताकत होती है।
कैसे करें गुड़मार का सेवन
डायबिटीज को नियंत्रण में रखने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट गुड़मार कि पत्तियों का सेवन किया जा सकता है। इसके रोजाना खाली पेट सेवन से ब्लड शुगर धीरे-धीरे नियंत्रित होता जाता है। इसके पत्तियों का सेवन तो करें हीं साथ ही साथ आप इसके जूस का सेवन भी कर सकते हैं।
एलोवेरा: एलोवेरा का उपयोग आमतौर पर त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसके और भी कई लाभ होते हैं जैसे कि ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। एलोवेरा की पत्तियों में ग्लाइकोसाइट्स नामक तत्व पाया जाता है। इसके रोजाना सेवन से ग्लूकोज की मात्रा धीरे-धीरे कम होने लग जाती है।
यह भी पढ़ें: डायबिटीज के पेशेंट हैं तो डाइट में जरूर शामिल करें इन पौधों के पत्तियों को, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल में
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
अगली खबर