नई दिल्ली. Tata Motors अपने एक और पॉपुलर मॉडल का डार्क एडिशन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने सफारी (Safari) के डार्क एडिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कंपनी इसे सोमवार यानी 17 जनवरी को लॉन्च करेगी. डार्क एडिशन में आने वाली Tata Safari कंपनी का चौथा मॉडल है.
पिछले साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी (Harrier SUV), नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Nexon sub-compact SUV) और अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक (Altroz premium hatchback) के डार्क एडिशन वेरिएंट लॉन्च किए थे. टाटा मोटर्स की ओर से शेयर किए गए टीजर में सफारी की तीन-रो वाली 7-सीटर एसयूवी की ग्रिल डार्क कलर में दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में कार ड्राइव करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, कभी नहीं होगी परेशानी
मिल सकते हैं कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स
इसे हैरियर, नेक्सॉन और अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन जैसे कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लाने की संभावना है. एक्सटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम के साथ-साथ केबिन के अंदर के कुछ एलिमेंट्स को इसकी ‘डार्क’ अपील से मैच करने की उम्मीद है. सफारी एसयूवी के बाकी स्पेसिफिकेशन पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स ने 2020 की शुरुआत में सफारी एसयूवी को वापस लॉन्च किया था. बाद में सितंबर में कंपनी ने सफारी एसयूवी का गोल्ड एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया. तीन-रो एसयूवी सेगमेंट में सफारी हुंडई अल्काज़र और महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कड़ी टक्कर देती है.
टाटा सफारी में होते हैं तीन ड्राइविंग मोड
टाटा सफारी एसयूवी में 2.0-लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन है. यह कार 168 बीएचपी की मैक्सिमम पावर को जनरेट करती है. इतना ही नहीं ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है. इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड भी हैं. पहला सिटी, दूसरा स्पोर्ट्स और तीसरा इको ड्राइविंग मोड.
फीचर्स
सफारी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी जैसी सुविधाओं की पेशकश की गई है. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ-साथ EBD, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Tata Motors