Happy Promise Day 2022: 11 फरवरी यानी आज प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. प्यार करने वाले कपल्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं प्रॉमिस डे के दिन कपल्स एक-दूसरे से कई वादे करते हैं. किसी रिश्ते (Relations) में वादे करने के पीछे मंशा अपने रिश्तों को मजबूत और बेहतर बनाए रखने की होती है. जब लव बर्ड्स एक-दूसरे से वादे करते हैं, तो वे इनके जरिये रिश्ते में अपनी प्रतिबद्धता और ईमानदारी दिखाते हैं. ऐसे में आपके किए गए वादे आपका बंधन मजबूत बनाते हैं और इससे आपके बीच विश्वास भी गहरा होता है. ऐसे में प्रॉमिस डे आपको वादों के जरिये प्यार निभाने का मौका देता है. इस प्रॉमिस डे को आप भी कुछ वादों के साथ अपने रिश्ते को और बेहतर बना सकते हैं. आप अपने पार्टनर से इस दिन जरूर करें ये वादे.
प्यार न होगा कभी कम
वैसे तो अपने प्यार की बात आप अपने पार्टनर से किसी भी दिन कह सकते हैं लेकिन प्रॉमिस डे पर आपका प्यार कम न होने देने का वादा आपके साथी को बहुत ज्यादा खुशी देगा. तो इस बार प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर का हाथ प्यार से हाथ में लेकर आप प्यार कभी कम न होने का वादा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Valentine’s Day 2022 : कपल्स के बीच इन 5 वजहों से बढ़ती है तकरार, लंबे रिश्ते के लिए अपनाएं ये टिप्स
ईमानदारी से निभाएंगे रिश्ता
हर रिश्ते में ईमानदारी, भरोसा और निष्ठा की जरूरत होती है. अगर आप अपने साथी के प्रति वफादार नहीं हैं, तो आप अपने रिश्ते को बेहतर और खुशहाल नहीं बना पाएंगे. इसलिए इस बार प्रॉमिस डे पर उम्र भर ईमानदारी से अपना रिश्ता निभाने का वादा अपने पार्टनर से जरूर करें.
कठिन समय में रहेंगे साथ
जीवन के उतार चढ़ाव में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें अपनों के साथ की कहीं ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में इस प्रॉमिस डे पर आप अपने साथी से यह वादा कर सकते हैं कि आप जीवन के कठिन समय में भी उसके साथ खड़े रहेंगे.
अपनों को प्यार और सम्मान देने का वादा
छोटी छोटी चीजें रिश्तों को मजबूत बनाती हैं. हम सभी चाहते हैं कि हमारे प्रियजनों का सम्मान और उनके साथ बेहतर व्यवहार किया जाए. ऐसे में आप भी उसके अपनों का सम्मान करने का वादा करके अपने साथी का दिल जीत सकते हैं.
पार्टनर को बेहतर बनाने का वादा
अपने साथी को बताएं कि किसी भी परिस्थिति में आप उसे बदलने के लिए नहीं कहेंगे. मगर उसकी कमजोरियों को उसे बता कर दूर करने में मदद करेंगे. ताकि वह अपनी कमजोरियों, कमियों को दूर कर खुद को और बेहतर बना सके.
शांत रह कर दूर करेंगे हर परेशानी
अक्सर रिश्तों में ऐसा समय भी आ सकता है जब आपको लग सकता है कि आपका साथी आपकी बात समझ नहीं पा रहा या आपको समझा नहीं पा रहा. ऐसे में आप वादा करें कि आप अपने पार्टनर की बात को शांत रह समझने की कोशिश करेंगे. इस तरह आप समस्या को बेहतर तरीके से सुलझाने के साथ अपना रिश्ता और बेहतर बना पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day 2022 Special: वैवाहिक जीवन को रखना है खुशहाल, तो करें बस यह एक काम
रिश्ते के लिए भी हों कुछ खूबसूरत पल
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सभी के पास समय का अभाव है. ऐसे में कोई पल, कोई दिन ऐसा जरूर हो जिसमें आप पूरी तरह अपने पार्टनर के साथ हों. तो अपने कीमती वक्त में से कुछ खूबसूरत पल अपने रिश्ते के लिए भी रखें. इस वादे के साथ अपने रिश्तों में भर दें खुशियां.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week