Happy New Year 2022: नए साल (New Year) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग 31 दिसंबर की रात पुराने साल को अलविदा करने के लिए तरह-तरह के प्लान (Plan) बना रहे हैं. कई लोग अपनी छुट्टियों को परिवार के साथ खास बनाने की सोच रहे हैं तो कुछ लोग दोस्तों के साथ रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं. दरअसल, नया साल ही वह दिन होता है जब हम अपने आने वाले साल को खास और खुशनुमा (Happy) बनाने का पहला प्रयास करते हैं.
इस दिन को काफी उत्साह से मनाने का रिवाज है. इस वजह से नया साल नए हेबिट्स, नए हेल्दी लाइफस्टाइल या फिर एक्सरसाइज आदि की शुरुआत करने के लिए एक परफेक्ट दिन माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि आप अपने साल की शुरुआत कैसे करें जिससे आपका आने वाला साल खुशनुमा और हर तरह से खास रहे.
नये साल की शुरुआत इस तरह करें खास
1.न्न्यू ईयर रेजोल्यूशन
नए साल पर एक नई डायरी खरीदें और इसमें सोच-विचार कर अपने आने वाले साल को बेहतर बनाने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन (new year resolution) लिखें. साथ ही आप चाहें तो ग्रेटिट्यूड जर्नल लिखना भी शुरु कर सकते हैं. ऐसा करने से आप खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे.
इसे भी पढ़ें : खुद से प्यार करना भी है जरूरी, इन बातों को करेंगे फॉलो तो ‘सेल्फ लव’ रहेगा बरकरार
2.कुछ नया करें ट्राई
अगर आप एडवेंचरस हैं तो आपको नई एक्टिविटी या फिर नई जगहों को देखना पसंद होगा. आपको बता दें कि अगर आप अब तक नई चीजों को आजमाने से दूर रहे हैं तो इस साल की शुरुआत आप नए एक्सपीरियंस के साथ करें. मसलन, कुकिंग में हाथ आजमाना, वर्कआउट शुरु करना, एडवेंचर गेम में भाग लेना, नई जगह एक्सप्लोर करना.
3.रोड ट्रिप
महामारी के दौर में वैसे तो पार्टी आदि करना खतरे से खाली नहीं, लेकिन अगर आप खुली सड़क पर लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो यह साल की अच्छी शुरुआत हो सकती है. आप अपनी गाड़ी में पिकनिक का सामान कैरी कर परिवार या दोस्तों सहित ऐसा प्लान बनाएं. ये एक्सपीरियंस निश्चित रूप से यादगार होगा.
इसे भी पढ़ें : जो गुज़र गया उसे भूल जा, जानें पछतावे से कैसे बाहर निकलें
4.हाइकिंग
घर से दूर कहीं वादियों में पहाड़ों की ताजी हवा के बीच हाइक पर जाना आपके लिए लाइफ चेंजिंग एक्सपेरियंस होगा. अगर आप हाइकिंग पसंद करते हैं तो नए साल की शुरुआत आप ऐसे कर सकते हैं. यह बेहतरीन एक्सपरियंस आपको साल भर फ्रेश बना सकता है.
5.घर पर बनाएं नया डिश
नए साल पर अपने और परिवारजनों के लिए एक नई डिश बना सकते हैं. खाना बनाना किसी थेरेपी से कम नहीं होता है और ऐसे में नए साल के पहले दिन पर नई डिश ट्राई करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.
6.नया पौधा लगाएं
नए साल पर एक अपने पसंद का नया पौधा लगाएं. आप इसे परिवार का नया सदस्य मानें और इसकी देखभाल करें. जब ये बड़ा हो जाएगा तो आप इसे जमीन पर लगा सकते हैं. बड़ा होता ये पौधा आपको आपके साल और इससे जुड़ी कई यादों को जीवन भर याद दिलाने का काम करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |