Saturday, January 1, 2022
Homeलाइफस्टाइलHappy New year 2022 : इन स्पेशल गेम्स से बढ़ेगा न्यू ईयर...

Happy New year 2022 : इन स्पेशल गेम्स से बढ़ेगा न्यू ईयर पार्टी का मजा, जश्न में लगेगा खास तड़का


New Year Party Games: नया साल कुछ ही देर में दस्तक देने वाला है. नए साल में क्या कुछ किया जाए, इसकी प्लानिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. नए साल पर अगर आप अपने घर में पार्टी को होस्ट कर रहे हैं तो अब तक आपने भी प्लानिंग पूरी कर ली होगी. जैसे पार्टी की थीम की क्या होगी, कौन-कौन आएगा, खाने में क्या-क्या होगा, घर को कैसे सजाया जाए. अब घर पर न्यू ईयर की पार्टी है तो लाजिमी है कि म्यूजिक और धमाका तो होगा ही. न्यू ईयर की पार्टी में म्यूजिक और डांस न हो ऐसा नहीं हो सकता. अब घर आए गेस्ट के लिए कुछ एक्साइटेड करना है तो क्यों न इस बार पार्टी में कुछ खास गेम्स की प्लानिंग की जाए. पार्टी में गेम्स खेलने से मेहमानों का मनोरंजन भी होगा और वो एक्साइटेड भी फील करेंगे. साथ ही घर आए लोगों को एक दूसरे को जानने का अच्छा मौका भी मिलेगा. आइए जानते हैं न्यू ईयर पार्टी को मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए आप कौन से गेम्स का सहारा ले सकते हैं.

रेजॉल्यूशन का पता लगाएं
नए साल में लोग अक्सर नए रेजॉल्यूशन लेते हैं, तो क्यों न इसे गेम से जोड़कर देखा जाए. इस गेम का नाम रखा जाए- रेजॉल्यूशन का पता लगाओ. इस गेम में आपको कुछ पर्चियां बनानी हैं. अब खाली पर्चियों को पार्टी में आने वाले मेहमानों को देते हुए इस पर उनके रेजॉल्यूशन लिखने के लिए कहना है. फिर पर्चियों को इकट्ठा करना है. इसके बाद मेहमानों को एक-एक करके पर्चियों को उठाने के लिए कहना है. फिर वह एक दूसरे का न्यू ईयर रेजॉल्यूशन पढ़कर सुनाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Happy New Year 2022: नए साल पर जरूर बनाएं ये फिटनेस गोल, दिल और दिमाग को रखें स्वस्थ

ट्रूथ एंड डेयर गेम
नए साल की पार्टी में सबसे बेस्ट गेम है ट्रूथ एंड डेयर. घर आए मेहमानों के साथ सर्कल बनाकर बैठ जाएं और एक बोतल को बीच में घुमाएं. जिसके ऊपर बोतल आएगी, उसे अपने बारे में 3 बातें बतानी हैं- 2 सच्ची और 1 झूठी. अब बाकि लोगों को यह बताना है कि कौन सी बात झूठी है और कौन सी सच्ची. इस गेम के साथ आप कुछ खास तरह के छोटे-छोटे गिफ्ट्स भी प्लान कर सकते हैं.

होम मेड सॉफ्ट ड्रिंक शॉट्स
पार्टी में आए मेहमानों के लिए शॉट्स की तैयारियां भी होनी चाहिए. आप दोस्तों की पसंद के हिसाब से कोल्ड ड्रिंक, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी के शॉट्स सर्व कर सकते हैं. इसके बाद कुछ चिट्ठियां बनाएं. अब इन चिट्ठियों पर लिखें- मैन की ब्लैक, मिल्क शेक ऑफ द ईयर, सेल्फी क्वीन/किंग टेक कोल्ड ड्रिंक, रेड ड्रेसेड गेस्ट टेक कोल्ड कॉफी शॉट. आप अपनी पसंद के हिसाब से पर्चियों को तैयार कर सकते हैं और पार्टी को एक अलग अंदाज दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Happy New Year 2022: न्यू ईयर पार्टी के लिए इन लाइट्स की मदद से सजाएं अपना लिविंग रूम

चाइनीज चेकर्स, लूडो या फिर कैरम
आप चाहें तो पार्टी में तरह तरह के व्यंजनों के साथ तरह तरह के गेम्स भी खेल सकते हैं. इनमें चाइनीज चेकर्स, लूडो और कैरम काफी फेमस हैं. ये एक साथ कई लोगों के साथ खेले जा सकते हैं. इन गेम्स में जीतने वालों के लिए कुछ अच्छे गिफ्ट्स भी प्लान किए जा सकते हैं. वहीं हारने वालों को मजेदार पनिशमेंट भी दी जा सकती है.

Tags: Happy new year, Lifestyle, New Year Celebration, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular