Highlights
- हर साल 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है
- इस साल लोहड़ी के मौके पर भेजे ये संदेश
लोहड़ी का ये त्योहार मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। उत्तर भारत में खासकर कि पंजाब में इस त्योहार का महत्व है । जिन लोगों की नई-नई शादी हुई हो या जिनके घर में बच्चा हुआ हो, उन लोगों के लिये ये त्योहार विशेष महत्व रखता है ।
लोहड़ी की शाम के समय लकड़ियों और गोबर के उपलों को इकट्ठा करके जलाया जाता है और परिवार के साथ उसके चारों ओर घेरा बनाकर परिक्रमा की जाती है । परिक्रमा के समय जलती हुई आग में मूंगफली, रेवड़ी, तिल, मक्की के दाने आदि चीज़ें डालने की परंपरा है। आप भी लोहड़ी पर अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेज के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Lohri 2022 Wishes Messages Quotes Photos WhatsApp Facebook Status In Hindi
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में हर दिन आए शुख-शांति।
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।
Lohri 2021: 13 जनवरी को है लोहड़ी का त्योहार, जानें इसका महत्व और मनाने का तरीका
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन-मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल-फ्राई,
तुहानू लोहड़ी दी लख-लख बधाई।
Happy Lohri 2022
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Lohri 2022: जानिए – पंजाबियों के लिए क्यों अहम होता लोहड़ी का त्यौहार?
Happy Lohri 2022
फिर आ गयी भंगडे दी वारी
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुन्दरिये मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई
लोहड़ी का प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी 2022