Friday, April 15, 2022
Homeभविष्यHanuman Jayanti 2022 LIVE Updates: हनुमान जयंती पूजा विधि शुभ मुहूर्त,इस बार...

Hanuman Jayanti 2022 LIVE Updates: हनुमान जयंती पूजा विधि शुभ मुहूर्त,इस बार रवि योग में होगी बजरंगी की पूजा


10:30 AM, 15-Apr-2022

जानिए हनुमान जयंती की पूजा विधि। 

 

  1. पूर्णिमा से पहली रात को व्यक्ति जमीन पर सोए और भगवान राम, देवी सीता और भगवान हनुमान जी का ध्यान करें और उनसे प्रार्थना करें।
  2. फिर अगले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें। उसके बाद हाथ में जल लेकर हनुमान जी के सम्मुख व्रत का संकल्प लें।
  3. व्रत का संकल्प करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर उनकी पूजा करें।
  4. पूजा करते समय यह ध्यान रखें कि आपका मुँह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इसके बाद हनुमान जी को तिलक, पुष्प, अक्षत आदि सामग्री अर्पित करें।
  5. हनुमान जी को पुष्प में लाल गुलाब अर्पित करना सबसे उत्तम रहता है।
  6. इसी के साथ हनुमान जी को तुलसी दल भी अर्पित कर सकते है।
  7. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और षोडशोपचार (16 संस्कारों) के सभी अनुष्ठानों का पालन करते हुए हनुमान जी की पूजा करें।
  8. हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान जी को अपनी राशि अनुसार भोग लगाएं, उसके बाद आरती करें।
  9. पूरे दिन व्रत रखकर अगले दिन स्नान करने के बाद भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी का ध्यान करके अपने व्रत को खोलें।
  10. इस प्रकार पूजा करने से हनुमान जी अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं।

आज ही करें बात देश के जानें – माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

 

09:56 AM, 15-Apr-2022

चैत्र पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान  जी का जन्म हुआ था। तभी से इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को मनाया जाएगा। ये भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार हैं। इन्हें बजरंगबली, पवनपुत्र, आंजनेय समेत अनेक नामों से जाना जाता है। कहा जाता है वीर बजरंगी के जैसा राम जी का परम भक्त ना कोई हुआ है और ना ही कोई होगा जिसके चलते इन्हें राम भक्त हनुमान भी कहते हैं। इस दिन हनुमानजी के भक्त उनकी पूरी विधि विधान से पूजा करते हैं और भगवान को भोग लगाते हैं। आज हम आपको बताएंगे की इस हनुमान जन्मोत्सव पर राशि अनुसार हनुमान जी को किस चीज़ का भोग लगाएं और साथ ही हनुमान जी की पूजा करने की विधि भी बताएंगे।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

08:10 PM, 14-Apr-2022

Hanuman Jayanti 2022 LIVE Updates: हनुमान जयंती पूजा विधि शुभ मुहूर्त,इस बार रवि योग में होगी बजरंगी की पूजा

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न के योग में हुआ था. कहते हैं कि इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने वालों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.  हनुमान जयंती इस बार शनिवार, 16 अप्रैल को मनाई जाएगी. हनुमान की उपासना के लिए यह दिन बहुत ही उत्तम माना गया है. हनुमान जयंती पर पूजा के लिए इस बार एक विशेष योग भी बन रहा है





Source link

  • Tags
  • Blogs Hindi Hindi News
  • Blogs Hindi News in Hindi
  • chaitra navratri
  • Hanuman
  • Hanuman jayanti
  • Hanuman Jayanti 2022
  • hanuman jayanti date
  • hanuman jayanti puja live updates
  • hanuman jayanti puja muhurat
  • hanuman jayanti puja vidhi
  • hanuman jayanti shubh muhurat
  • Hanuman puja vidhi
  • हनुमान जयंती
  • हनुमान जयंती पूजा विधि
  • हनुमान जयंती पूजा शुभ मुहूर्त
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular