केरल की आधी जनसंख्या को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक



नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार भले धीमी हुई है, लेकिन केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केरल की आधी आबादी को सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.


1.77 करोड़ लोगों को मिली पहली खुराक


केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी है कि राज्य में कुल 1,77,88,931 (1.77 करोड़) लोगों को सोमवार तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. यह राज्य की अनुमानित 3.54 करोड़ आबादी का 50.25% है. इस साल 16 जनवरी को राज्य में टीकाकरण शुरू होने के बाद से 213 दिनों में इस मुकाम को हासिल कर लिया गया है.


स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों को बधाई देती हूं, जिन्होंने टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए अपनी छुट्टियों को भी अलग रख दिया था.’ जॉर्ज ने दावा किया कि राज्य का टीकाकरण कवरेज राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. 


पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा लगी वैक्सीन


आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक टीका लगाया गया है. आंकड़ों के अनुसार 1.17 करोड़ पुरुषों की तुलना में 1.27 करोड़ महिलाओं को कम से कम एक खुराक मिली है.  फिलहाल राज्य में अब तक 2.45 करोड़ खुराकें दी गई हैं, जिनमें से 1.77 करोड़ लोगों को पहली खुराक और 67 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.


वहीं राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 61.98 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक दी गई है और 23.43 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. बताया जा रहा है कि राज्य ने पिछले एक सप्ताह में एक मेगा-टीकाकरण अभियान चलाया, जिस दौरान 27.61 लाख लोगों को टीका लगाया गया. वायनाड राज्य का पहला जिला बन गया है, जिसकी 18 वर्ष से अधिक की पूरी आबादी को कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है.


इसे भी पढ़ेंः
UNSC Meeting on Afghanistan: अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत ने जताई चिंता, कहा- महिलाएं, पुरुष और बच्चे डर के साए में जी रहे


Afghanistan News: विदेश मंत्रालय ने कहा- कई भारतीय अफगानिस्तान से देश वापस आना चाहते हैं, हम उनके संपर्क में हैं


 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: