Friday, October 29, 2021
HomeसेहतHair Tonic: बालों का झड़ना एकदम थम जाएगा, प्याज के साथ लगाएं...

Hair Tonic: बालों का झड़ना एकदम थम जाएगा, प्याज के साथ लगाएं ये खास चीज, पहली बार में ही दिखेगा रिजल्ट


Hair tonic to stop hair fall: पोषण की कमी और खराब जीवनशैली के कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. हर कोई जानता है कि हेयर फॉल रोकने (onion to prevent hair fall) के लिए प्याज को काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि प्याज के साथ एक खास चीज को मिलाने से इसका असर दोगुना हो जाता है. इस हेयर टॉनिक को लगाने के बाद पहली बार में ही इसका रिजल्ट दिखने लगेगा.

आइए जानते हैं कि बालों का झड़ना रोकने के लिए घर पर हेयर टॉनिक कैसे बना सकते हैं.

Hair tonic to stop hair fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर टॉनिक

सामग्री

  • 1 गिलास पानी
  • 1 प्याज
  • 1/2 कटोरी चावल

ये भी पढ़ें: Skin care in winters: अगर सर्दियों में चाहिए चेहरे पर निखार, तो इन टिप्स का साथ ना छोड़ें, त्वचा पर रहेगी चमक

हेयर फॉल रोकने के लिए हेयर टॉनिक बनाने का तरीका – How to make onion hair tonic

बालों का झड़ना रोकने के लिए जब आप प्याज का ये हेयर टॉनिक इस्तेमाल करेंगे, तो आपको पहली बार में ही रिजल्ट दिखने लगेगा.

  1. सबसे पहले प्याज को बारीक काटकर एक बर्तन में डाल लें.

  2. इस बर्तन में ही आधी कटोरी चावल और एक गिलास पानी डालें और किसी चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिलाएं.

  3. इस मिक्सचर को आंच पर रखकर गर्म कर लें.

  4. जब मिक्सचर में उबाल आना शुरू ही हो, तो आंच धीमी करके 5-6 मिनट तक पकाएं.

  5. इसके बाद मिक्सचर को आंच से उतारकर ठंडा होने दें.

  6. ठंडा होने के बाद इस हेयर टॉनिक को एक स्प्रे बोतल में भर लें.

ये भी पढ़ें: Dandruff Shampoo: शैंपू लगाने के बाद भी इस कारण नहीं जाता डैंड्रफ, इस टिप से कभी नहीं आएगा वापस

बालों का झड़ना रोकने के लिए कैसे करें हेयर टॉनिक का इस्तेमाल – How to apply hair tonic

  1. जब भी आप शैंपू करने जा रहे हों, तो कम से कम आधा घंटा पहले बालों में मांग निकालकर इस हेयर टॉनिक को बालों में स्प्रे करें.

  2. आधा घंटा बाद माइल्ड शैंपू कर लें. हेयर फॉल रोकने के लिए प्याज इस्तेमाल करने का यह तरीका काफी आसान है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • Hair care tips
  • Hair Fall
  • hair fall problem
  • hair fall solution
  • hair fall treatment
  • hair tonic to stop hair fall
  • how to make hair strong
  • how to stop hair fall
  • onion use to control hair fall
  • बालों का झड़ना कैसे रोकें
  • बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज
  • बालों का झड़ने की समस्या
  • बालों को मजबूत कैसे बनाएं
  • हेयर केयर टिप्स
  • हेयर फॉल
  • हेयर फॉल का इलाज
  • हेयर फॉल रोकने के लिए हेयर टॉनिक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular