Friday, October 29, 2021
HomeसेहतHair removal: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के 3 जबरदस्त तरीके, Waxing...

Hair removal: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के 3 जबरदस्त तरीके, Waxing के बिना चमकेगी स्किन


Hair Removal: फेस और बॉडी पर हर जगह पतले या मोटे बाल होते हैं. मगर कुछ लोगों को ये अनचाहे बाल अच्छे नहीं लगते और वे इसे हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग की मदद लेते हैं. लेकिन वैक्सिंग या थ्रेडिंग के कारण स्किन रैशेज, जलन आदि समस्याएं हो सकती हैं. इन मुसीबतों से बचने के लिए आप होममेड हेयर रिमूवल टिप्स (hair removal tips) अपना सकते हैं. अनचाहे बाल हटाने के ये घरेलू उपाय स्किन को चमकदार बनाने में भी मदद करेंगे.

Hair removal home remedies: हेयर रिमूवल के घरेलू उपाय

1. होममेड हेयर रिमूवल क्रीम: आलू और दाल

आलू और दाल की मदद से शरीर व चेहरे के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं. इसके लिए रात में दो चम्मच मसूर की दाल को भिगोकर रख दें और सुबह इसे आलू के साथ ग्राइंड करके पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालें और त्वचा पर एक सार लगाएं. पेस्ट सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए इस पेस्ट को हटा लें.

ये भी पढ़ें: Hair Tonic: बालों का झड़ना एकदम थम जाएगा, प्याज के साथ लगाएं ये खास चीज, पहली बार में ही दिखेगा रिजल्ट

2. फिटकरी और गुलाबजल

साधारण सी दिखने वाली फिटकरी एक बेहतरीन हेयर रिमूवल रेमेडी है. इसके लिए आप एक चम्मच फिटकरी पाउडर और एक चम्मच गुलाबजल को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अनचाहे बाल वाली जगह पर लगाकर सूखने दें. जब पेस्ट सूख जाए, तो हल्के हाथों से रब करते हुए पेस्ट हटा लें. दो बार में ही आपको रिजल्ट दिख जाएगा.

3. बेसन और गुलाबजल

स्किन के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है और यह शरीर या चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में भी काफी मददगार होता है. हेयर रिमूवल क्रीम बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन के साथ 2 चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू रस मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे या अनचाहे बालों वाली त्वचा पर लगाकर 20-25 मिनट सूखने दें. सूखने के बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए पेस्ट उतार लें. हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करेंगे, तो अनचाहे बालों की छुट्टी हो जाएगी.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Dandruff Shampoo: शैंपू लगाने के बाद भी इस कारण नहीं जाता डैंड्रफ, इस टिप से कभी नहीं आएगा वापस





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular