Monday, December 20, 2021
HomeसेहतHair on Ears Removal: ये चीज खाने से कान के ऊपर उग...

Hair on Ears Removal: ये चीज खाने से कान के ऊपर उग आते हैं बाल, इस आसान तरीके से पाएं छुटकारा


Hair Removal of Ears: हमारे पूरे शरीर के ऊपर छोटे-छोटे व बारीक बाल होते हैं, जिन्हें दूर से देखना मुश्किल होता है. लेकिन, कुछ लोगों के कानों पर ये बाल काफी मोटे और काले हो जाते हैं. जो कि काफी बुरे लगने लगते हैं. दरअसल, यह समस्या ज्यादातर भारत, श्रीलंका के पुरुषों में देखने को मिलती है. यहां तक कि दुनिया में सबसे लंबे कान के बालों का गिनीज रिकॉर्ड भी एक भारतीय के नाम है. पुरुषों के कान के ऊपर बाल आने के पीछे कुछ खास कारण हो सकते हैं. आइए, कानों के ऊपर बाल आने के कारण और उन्हें हटाने के आसान तरीके (Hairs on Ear Removal) जानते हैं.

ये भी पढ़ें: White Hair Permanent Solution: सफेद बालों का परमानेंट इलाज है काली किशमिश, इतनी किशमिश रोज खाने से हो जाएगा चमत्कार

वेबएमडी के मुताबिक, कान के ऊपर बाल उग आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-

  • कुछ दवाओं का सेवन
  • मेटाबॉलिक सिस्टम या एंडोक्राइन सिस्टम के डिसऑर्डर
  • पोषण ना मिलना
  • ओवरी या एंड्रेनल ग्लैंड में असामान्य विकास
  • त्वचा का संक्रमण या इंफ्लामेशन
  • जेनेटिक हाइपरट्राइकोसिस के कारण
  • अनुवांशिक, आदि

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में शीतलहर का कहर, अपने बाल और त्वचा को ऐसे बचाएं, जानें जरूरी टिप्स

Hairs on Ear Removal: इन आसान तरीकों से हटाएं कान के बाल

  1. शेविंग- कान के बाल हटाने का सबसे आसान तरीका शेविंग है. हालांकि, इसमें कान के ऊपर दोबारा से बाल जल्दी आ जाते हैं और कान की त्वचा का कटने का खतरा भी रहता है. वहीं कान के अंदर के बाल ट्रिम करने के लिए किसी इलेक्ट्रिक ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. वैक्सिंग- कान के बाल जड़ से हटाने के लिए कोल्ड या हॉट वैक्सिंग का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए वैक्स को कान के बालों पर लगाएं और फिर किसी पेपर स्ट्रिप से वैक्स हटा दें. इससे बाल थोड़े दिनों बाद वापिस उगते हैं.
  3. उखाड़ना- कुछ लोग प्लकर से कान के बालों को खींच देते हैं. इसके लिए बालों को बेस से पकड़ना चाहिए, जिससे वह जड़ के साथ बाहर आ जाएं.
  4. हेयर रिमूवल क्रीम- कान के ऊपर बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह कान के अंदर नहीं लगाएं और पहले पैच टेस्ट जरूर ले लें.
  5. लेजर हेयर रिमूवल- हमेशा के लिए कान के बालों को हटाने का बेहतरीन तरीका लेजर हेयर रिमूवल है. हालांकि, यह थोड़ा महंगा हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट है, जिसके लिए आपको 4-8 सेशल लेने पड़ सकते हैं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • hair on ears removal
  • hair removal tips at home
  • hairy ear causes
  • how to remove hair on ears
  • why hairs grows on ear
  • कान के ऊपर बाल क्यों उगते हैं.
  • कान के ऊपर बालों को हटाना
  • कान के बाल कैसे हटाएं
  • घर पर हेयर रिमूवल टिप्स
  • बालों वाले कान के कारण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular