Monday, December 6, 2021
HomeसेहतHair Growth Tips: मेहंदी में यह चीज मिलाकर बालों पर लगाएं, कई...

Hair Growth Tips: मेहंदी में यह चीज मिलाकर बालों पर लगाएं, कई समस्याएं होंगी दूर, मिलेंगे यह खास फायदे


Hair Growth Tips: आजकल लंबे बाल रखने का फैशन चल रहा है. इसलिए हर कोई लंबे बाल चाहता है. लेकिन बालों की उचित देखभाल (Hair Care) न होने से बाल वो बेजान होने लगते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बढ़ते प्रदूषण, स्‍ट्रेसफुल लाइफस्‍टाइल और खराब खान-पान हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे में इनकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. इसके लिए मेहंदी एक ऐसा उपाय है, जो इनकी सेहत का खास ख्याल रख सकती है. 

बालों में होने वाली समस्याएं (hair problems)
अक्सर बालों संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें बालों का सफेद होना, बालों का पतला होना, बालों का अधिक झड़ना, रूखे और क्षतिग्रस्त बाल और गंजापन आदि शामिल है. इनसे बचने के लिए आप घरलू उपचार भी आजमा सकते हैं, ये बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं.

मेहंदी रखेगी बालों का खास ख्याल
बालों का विकास करने के लिए मेहंदी (Heena) एक प्राचीन और बहुत ही कारगर घरेलू उपचार है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों तेल व मेहंदी फायदेमंद होती है. नीचे जानिए किन चीजों के साथ मेहंदी लगाने से बालों को फायदा मिलता है. 

बालों पर इस तरह लगाएं मेहंदी (Apply henna on hair like this)

4. ड्राई बालों के लिए

  1. बालों में मेहंदी लगाने से बाल मुलायम होते हैं. 
  2. इसके लिए आप मेहंदी में अंडे का उपयोग करें. 
  3. यह मिश्रण बाल को और चमकदार बना देता है. 
  4. इसे बनाने के लिए मेहंदी के पत्ते को उबालें,
  5. अब इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं. 
  6. अब बालों में इसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. 
  7. 1 घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो ले.

1. हेयर ग्रोथ के लिए

  1. सबसे पहले आप मेहंदी की पत्तियों को अच्‍छी तरह पीस लें. 
  2. अब जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्‍हें बालों में लगाएं.
  3. एक घंटे के लिए छोड़ दें. 
  4. आपके बाल मजबूत और लंबे होने लगेंगे.

2. रूसी को दूर करने के लिए

  1. जब बालों में रुसी की समस्या है तो वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं. 
  2. इसकी वजह से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या भी शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे वालों की ग्रोथ रुक जाती है. 
  3. इसके लिए सरसों के तेल में मेहंदी व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
  4. इसे अपने बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें. 
  5. फिर आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें.

3. झड़ते बालों के लिए

  1. स्ट्रेस भरी इस जिंदगी में बालों के झड़ने की समस्या बहुत कॉमन है. 
  2. बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाएं
  3. तैयार हुए इस पस्ट को बालों में अच्‍छी तरह लगाएं. 
  4. इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: यह लोग खाली पेट खाना शुरू करें भीगे हुए 2 अखरोट, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए जबरदस्त फायदे

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • apply this thing by mixing henna
  • benefits of applying henna on hair
  • Hair Growth Tips
  • how to apply henna on hair
  • how to make hair black
  • how to make hair long बालों के लिए फायदेमंद महंदी
  • treatment of falling hair
  • Useful henna for hair
  • झड़ते बालों का इलाज
  • बालों का काला कैसे करें
  • बालों को लंबा बनाने का तरीका
  • बालों पर मेहंदी लगाने का तरीका
  • बालों पर मेहंदी लगाने के फायदे
  • मेहंदी में मिलाकर ये चीज लगाएं
RELATED ARTICLES

Green Peas: हरी मटर का ज्यादा प्रयोग करते हैं तो हो जाएं सावधान,सेहत को पंहुचा सकती हैं ये अनेकों नुकसान | Side effects of...

Disadvantages of Eating Sugar Apple: शरीफा खाने से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं | Side effects of Sugar-Apple In Hindi | Patrika News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular