Thursday, March 10, 2022
HomeसेहतHair care tips: सिर में 15 दिन तक लगाएं ये शानदार तेल,...

Hair care tips: सिर में 15 दिन तक लगाएं ये शानदार तेल, झड़ते और सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा, चमक भी आएगी


Hair care tips: हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग बाल झड़ने और उनके सफेद होने की समस्‍या से परेशान रहते हैं. इसके पीछे प्रदूषण, असंतुलित भोजन, सोने-जागने का गलत समय जैसी कई वजहें शामिल हैं. लेकिन इन सबके अलावा बालों की एक और समस्‍या है, जो वो हैं डैंड्रफ. जिसकी वजह से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और वह सफेद होने के अलावा झड़ने लगते हैं. 

बालों के लिए बेस्ट हैं नेचुरल तेल
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए 3 नेचुरल ऑयल बहुत अच्‍छे नतीजे दे सकते हैं. खास बात ये है कि ये तेल बालों को झड़ने और सफेद होने से रोकने में कारगर साबित होते हैं. लिहाजा  इन नेचुरल ऑयल्‍स का उपयोग करना फायदे का सौदा हो सकता है. ये तेल न केवल सिर की स्किन को ड्रॉय होने से बचाते हैं, बल्कि उसे जरूरी पोषण भी देते हैं. दो हफ्ते तक इन तेलों के इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगेगा…

बालों के लिए कौन सा तेल फायदेमंद? (Which oil is beneficial for hair)

1. नीम का तेल (neem oil)

  1. सबसे पहले यह तेल बनाने के लिए नीम के सूखे पत्‍तों को बारीक पीस लें.
  2. अब उसमें जैतून का तेल मिला लें.
  3. फिर इसे बालों की जड़ों में लगाएं.
  4. 1 से 2 घंटे बाद शैंपू कर लें. 
  5. इससे ना तो रूसी होगी और ना बाल झड़ेंगे, ना ही सफेद होंगे. 

फायदा– हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नीम का तेल एक ऐसा नेचुरल ऑयल है, जो बालों के रूखेपन को दूर करता है और उनमें रूसी होने से बचाता है. नीम में एंटी फंगल क्‍वालिटी होती है, जो बालों को कई समस्‍याओं से बचाती है. 

2. नारियल का तेल (coconut oil)

  • सबसे पहले आपको नारियल का तेल खरीदना है
  • अब नारियल के तेल में मैथी के दाने उबालें
  • अब उसमें प्‍याज का रस मिलाकर लगाएं.

फायदा– नारियल का तेल हर मौसम में बालों में लगाने के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प है. रूसी खत्‍म करने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाएं. ये बालों को मजबूत और शाइनी भी बनाता है. 

3. तिल का तेल (Sesame oil)

  • सबसे पहले तिल का तेल खरीद लाएं
  • अब इसे हफ्ते में तीन बार बालों में अच्‍छे से लगाएं. 
  • कुछ ही दिन में बालों की सेहत में फर्क साफ नजर आने लगेगा.

फायदा– हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते रहैं कि तिल के तेल में ढेर सारा फैटी एसिड होता है, जो बालों के रूखेपन को दूर करता है. इस तेल में पाया जाने वाला विटामिन ए और सी बालों की ग्रोथ करता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • benefits of coconut oil how to strengthen hair
  • best oil for hair
  • hair care
  • Hair care tips
  • how to grow hair
  • how to strengthen hair बालों के लिए बेस्ट तेल
  • Oil for hair
  • Remedies to increase hair
  • Which oil to apply in hair
  • नारियल तेल के फायदे बालों को मजबूक कैसे करें
  • बालों का ख्याल
  • बालों की देखभाल
  • बालों को मजबूत कैसे करें
Previous articleप्रेग्नेंसी में क्या एक्सरसाइज करना सही है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट | Is It Safe To Do Exercise During Pregnancy? | Patrika News
Next articleभारत ने पिछले वर्ष जोड़ी रिकॉर्ड 10 गीगावॉट की सोलर कैपेसिटी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular